ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : राजपुर तथा जमड़ी में भी मक्का खरीदी की हुई शुरूआत
समर्थन मूल्य में 31 मई तक किसान बेच पायेंगे अपना मक्का

बलरामपुर : खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के लिए जिले में समर्थन मूल्य में मक्का खरीदी रामानुजगंज समिति से प्रारंभ हो चुका है। इसी क्रम में विकासखंड राजपुर के धान खरीदी केंद्र राजपुर तथा विकासखंड शंकरगढ़ के धान खरीदी केंद्र जमड़ी में संसदीय सचिव तथा सामरी विधायक श्री चिंतामणि महाराज ने मक्का खरीदी कार्य की विधिवत शुरुआत की। ज्ञातव्य है कि वर्तमान खरीफ वर्ष के लिए 31 मई 2021 तक समर्थन मूल्य में मक्के की खरीदी की जायेगी।

इस दौरान संसदीय सचिव श्री चिंतामणि महाराज ने उपस्थित किसानों तथा जनसमूह को संबोधित करते हुए किसानों के लिए शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने विकासखंड राजपुर के धान खरीदी केंद्र राजपुर एवं जमड़ी पहुंचकर पूजा-अर्चना पश्चात् मक्का तौल कर खरीदी कार्य प्रारंभ किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि तमाम अड़चनों के बाद भी किसानों के हितों की रक्षा करते हुए उनकी आय बढ़ाने के लिए शासन द्वारा महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। समर्थन मूल्य में मक्का खरीदी का यह निर्णय राज्य सरकार का किसानों के प्रति भलाई की भावना तथा संकल्प को प्रदर्शित करता है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कृषक बड़ी संख्या में मक्के की फसल लेते हैं तथा खुले बाजार में उन्हें उचित दाम नहीं मिलने पर औने-पौने दाम में अपनी उपज बेचनी पड़ती थी। लेकिन अब समर्थन मूल्य में खरीदी होने से उन्हें उपज का सही मूल्य मिल जाएगा। इसके पश्चात उन्होंने विकासखंड शंकरगढ़ के धान खरीदी केंद्र जमड़ी में भी मक्का खरीदी का कार्य प्रारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कृषकों से मक्के को पूर्णतः सुखाकर उसका सैम्पल खरीदी केन्द्र में जमा करने को कहा ताकि निर्धारित मानकों के अनुरूप पाये जाने पर ही मक्के की खरीदी हो।

नमीयुक्त मक्का उपार्जन केन्द्र में न लाएं क्योंकि मक्के में लंबे समय तक नमी धारण करने की क्षमता होती है, अतः इसका भण्डारण नहीं किया जा सकता। मक्का उत्पादन करने वाले कृषकों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह पहला मौका है जब समर्थन मूल्य में हम अपना मक्का बेच पायेंगे। कृषकों ने इस महत्वपूर्ण फैसले के लिए शासन प्रशासन का धन्यवाद दिया।

इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर श्री आर.एस.लाल, कुसमी श्री दीपक निकुंज, जिला खाद्य अधिकारी श्री शिवेन्द्र कामटे, जिला प्रबंधक नान श्री आर.एन. सिंह, गणमान्य नागरिक सहित अधिकारी/कर्मचारी एवं कृषकगण उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook