ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर :  15 लोगों के आॅखों की लौटी रौशनी, मोतियाबिन्द का हुआ सफल आॅपरेशन
आई ओटी के बनने से जिला चिकित्सालय में ही होगा आंखों का ईलाज

बलरामपुर : जिला चिकित्सालय बलरामपुर में बहुप्रतीक्षित आई ओ.टी. का अंततः शुभारंभ हो गया तथा शुभारंभ के साथ आई सर्जन डाॅक्टर रजत टोप्पो की अगुआई में 10 महिला तथा 5 पुरूषों कुल 15 लोगों का मोतियाबिन्द का सफल आॅपरेशन किया गया।
No description available.

जिला चिकित्सालय में आने वाले आॅख के रोगियों को बेहतर ईलाज तथा आॅपरेशन के लिए जिले से बाहर जाना पड़ता था किन्तु अब नेत्ररोग विशेषज्ञ की पदस्थापना तथा आई ओ.टी के निर्माण से लोगों की यह समस्या दूर हो चुकी है।
No description available.
 
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े की पहल पर जिला खनिज न्याय निधि मद से नेत्र रोगियों के लिए आॅपरेशन थियेटर का कार्य शीर्घ पूर्ण हो पाया तथा अब लोगों के ईलाज की भी शुरूआत हो गई है।

नेत्र रोग विशेषज्ञ तथा सर्जन डाॅक्टर रजत टोप्पो ने बताया कि मोतियाबिन्द धीरे-धीरे आपके देखने की क्षमता को प्रभावित करता है। मोतियाबिन्द से ग्रसित व्यक्ति में रात को कम दिखाई देना, धुंधलापन तथा दृष्टि में हानि जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। उन्होंने कहा कि लक्षण दिखाई देने पर प्रशिक्षित नेत्र चिकित्सक से सलाह लें। मोतियाबिन्द का ईलाज संभव है इससे घबराने की जरूरत नही है तथा ईलाज उपरांत आॅखों की समस्या दूर हो जाएगी।

विकासखण्ड वाड्रफनगर के रघुनाथनगर से आॅपरेशन मोतियाबिन्द का आॅपरेशन कराने आई बासमति ने बताया आॅखे कितनी महत्वपूर्ण होती है यह तो देखने वाला ही बता सकता है।
 
आॅखों से धुंधला दिखाई देने के कारण मैने चिकित्सकों से सलाह ली तब उन्होंने बताया कि मुझे आॅपरेशन की जरूरत है। पहले जिला अस्पताल में आॅपरेशन की सुविधा नहीं थी लेकिन अब यहां आॅपरेशन होने से परेशानियां दूर हुई है।

आॅखों के ईलाज के लिए अब बाहर जाने की जरूरत नहीं है तथा मेरे आॅखों का सफल आॅपरेशन हो चुका है, उन्होंने डाॅक्टरों तथा उनकी पूरी टीम को धन्यवाद दिया है। बासमति बताती हैं कि डाॅक्टरों तथा उनका सहयोगियों की सेवा भावना तथा सौम्य व्यवहार से ही मेरा मनोबल बढ़ा तथा भय दूर हुआ है।

आॅखों के आॅपरेशन के बाद मुझे अब कोई परेशानी नहीं हो रही है। डाॅक्टरों के सलाह अनुसार सभी सावधानियों का पालन कर रही हुं। आई ओ.टी. के बनने से क्षेत्रवासियों को अब आंख से जुड़ी बीमारियों के इलाज के लिए दूसरे शहरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और मोतियाबिंद जैसी बीमारियों का सफल ऑपरेशन जिला चिकित्सालय में ही संभव हो पाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅक्टर बसंत सिंह ने बताया मोतियाबिन्द के मरीजों का चिन्हांकन किया गया है आने वाले दिनों में उनका आॅपरेशन कर उन्हें लाभान्वित किया जायेगा। साथ ही ओ.पी.डी. के माध्यम से नेत्र रोग विशेषज्ञ मरीजों का ईलाज कर रहे हैं।

डाॅक्टरों की टीम में डाॅ रजत टोप्पो के साथ डाॅक्टर विवेक सिंह तथा डाॅक्टर रूद्रमणी खेस्स तथा आॅपथैलेमिक असिस्टेट शामिल थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook