बलरामपुर : ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला के पद हेतु पात्र-अपात्र सूची जारी
14 जनवरी तक अभ्यर्थी कर सकते हैं दावा प्रस्तुत
बलरामपुर : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक(महिला) के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु अनुमति उपरांत संचालनालय द्वारा जारी आदेश के तहत महिला/बहुउद्देश्य कार्यकर्ता के रिक्त पदों हेतु विज्ञापन प्रकाशित कर आॅनलाईन आवेदन विभागीय वेबसाईट www.cghealth.nic.in पर आमंत्रित किये गये थे।
तत्पश्चात संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें रायपुर से प्राप्त सूची का परीक्षण चयन समिति का बैठक आयोजित कर किया गया। परीक्षण उपरांत मेरिट सूची तैयार कर अभ्यर्थियों के अवलोकन एवं दावा आपत्ति हेतु जिले के वेबसाईट www.balrampur.gov.in पर सूची का प्रकाशन 12 अक्टुबर 2020 को कराते हुए 18 अक्टूबर 2020 तक दावा आपत्ति आमंत्रित की गई थी।
दावा आपत्ति का निराकरण कर चयन समिति द्वारा मेरिट सूची जारी किया गया। इसके पश्चात दस्तावेजों का सत्यापन कर पात्र/अपात्र सूची जारी की गई है।
यदि किसी अभ्यर्थी को पात्र/अपात्र सूची के संबंध में दावा आपत्ति करना हो तो 14 जनवरी 2021 को शाम 5.30 बजे तक ई-मेल आई डी [email protected] में दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। समयावधि के पश्चात एवं अन्य माध्यम से प्रस्तुत दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा।
Leave A Comment