ब्रेकिंग न्यूज़

 बलरामपुर : अवैध परिवहन कर रहे वाहन को किया गया जब्त
वाहन का मालिकाना हक रखने वाले व्यक्ति 10 दिनों के अन्दर कर सकते है दावा

बलरामपुर : कार्यालय वनमण्डलाधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिन्द्रा पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 13 एल 3770 के द्वारा अवैध रूप से साल प्रजाति का चिरान कुल 05 नग अर्थात 0.319 घन मीटर का अवैध परिवहन करते समय वन परिक्षेत्राधिकारी रामानुजगंज के द्वारा जब्त किया गया तथा वन अपराध प्रकरण क्रमांक 16843/05 02 अक्टूबर 2019 जारी किया गया।

प्रकरण में राजसात की कार्यवाही की जा रही है है। इस जब्त वाहन क्रमांक सीजी 13 एल 3770 के मालिकाना रखने वाले व्यक्ति अधोहस्ताक्षरकर्ता अधिकारी से सम्पर्क कर अपना दावा 10 दिवस के अन्दर पेश कर सकते हैं। ज्ञात हो उक्त वाहन के राजसात की कार्यवाही जारी है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook