बलरामपुर : पोषण अनाज रागी का रकबा बढ़ाने एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
बलरामपुर : कृषि विभाग द्वारा पोषक अनाज वाले फसल रागी को बढ़ावा देने हेतु पिछले वर्ष की तुलना में वर्तमान खरीफ वर्ष 2020 में 2 हजार 200 हेक्टेयर क्षेत्र में रागी फसल लगवाया गया था। पोषक अनाज वाले क्षेत्र को बढ़ाने हेतु विभाग निरंतर अपने प्रयास में सक्रिय है।

इस हेतु विभाग के मैदानी कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र में रागी फसल को बढ़ावा देने हेतु इसके उपयोग तथा खेती के संबंध में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं, फसल का रकबा बढ़ाने हेतु कृषकों के प्रोत्साहन के लिए विभाग के माध्यम से विभिन्न योजनाओं द्वारा प्रदर्शन के माध्यम से बीज वितरण कर रागी फसल लगाया जाता है।

जिसका परिणाम इस वर्ष खरीफ में देखने को मिला। जहां जिला में विगत वर्षों में सीमित क्षेत्रों मे रागी की परम्परागत खेती होती थी, जो वर्तमान वर्ष में बढ़कर 2 हजार 200 हेक्टेयर तक पहुंच गया है। यह विभाग के लिए एक सुखद पहल है जिसके परिणाम स्वरूप कृषि विभाग के साथ राज्य में भी जिले को एक अलग पहचान मिली है।
राज्य स्तर पर संचालक कृषि से बलरामपुर जिले में रागी फसल की संभावना को देखते हुए वर्तमान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना अंतर्गत पोषक अनाज रागी फसल की क्षेत्र विस्तार हेतु बीज उत्पादन कार्यक्रम जायद में 81 हेक्टेयर का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
जिसके क्रियान्वयन हेतु 06 जनवरी 2021 को उप संचालक कृषि के प्रशिक्षण कक्ष में पोषण अनाज को बढ़ावा देने के लिए ‘‘राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन’’ योजना अंतर्गत जायद मौसम में रागी फसल प्रदर्शन एवं बीज उत्पादन कार्यक्रम हेतु मास्टर टेªनर के माध्यम से ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, बीटीएम, एटीएम एवं कृषक मित्रों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
जिसमें जिला के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रवेश पैंकरा, उपसंचालक कृषि श्री अजय अनन्त, विषय वस्तु विशेषज्ञ श्री पाण्डु राम पैंकरा एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री जी.पी. खाण्डेकर उपस्थित थे।
Leave A Comment