ब्रेकिंग न्यूज़

 बलरामपुर:  जिला शिक्षा अधिकारी व नोडल अधिकारी ने किया मोहल्ला क्लास का निरीक्षण
बलरामपुर: स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा कोविड-19 संक्रमण काल में स्कूली बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़े रखने का अभिनव प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न नवाचारी कार्यक्रम, ऑनलाइन क्लास तथा ऑफलाइन मोहल्ला क्लास, बुल्टू के बोल, लाउडस्पीकर क्लास से बच्चों को शिक्षा का लाभ दिया जा रहा है। जिला के समस्त स्कूलों में मोहल्ला क्लास कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के मार्गदर्शन में संचालित की जा रही है।
No description available.
 
मोहल्ला क्लास का शतत् मानिटरिंग जिला, ब्लॉक एवं संकुल स्तर के अधिकारियों के द्वारा की जा रही है। इसी कड़ी में जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी. एक्का एवं सहायक संचालक व मोहल्ला क्लास के नोडल अधिकारी श्री बन्धेश सिंह के द्वारा विकासखण्ड बलरामपुर के प्राथमिक शाला डूमरखी, माध्यमिक एवं हाई स्कूल दलधोवा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
No description available.
 
प्राथमिक शाला के कक्षा 3री के दिव्यांग छात्र निशांत कुमार से मुलाकात कर मोहल्ला क्लास की जानकारी ली। छात्र निशांत कुमार हाथ एवं पैर से दिव्यांग होने के बाद भी पढ़ाई के प्रति उसकी रुचि देखकर जिला शिक्षा अधिकारी श्री एक्का ने दिव्यांग छात्र को प्रोत्साहित करते हुए प्रोत्साहन स्वरूप राशि प्रदान किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षकों से चर्चा कर पदस्थ शिक्षकों की जानकारी ली तथा मोहल्ला क्लास के द्वारा बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook