- बेमेतरा :- कोरोना वायरस कोविड-19 के महामारी के सहयोग के लिए जिले के विभिन्न समिति,आम जनता द्वारा अपने अपने स्तर पर आर्थिक सहायता राशि का सहयोग कर रहे हैं।इसी क्रम में जनपद पंचायत नवागढ़ के ग्राम पंचायत के सरपंच (सचिवों) द्वारा भी कोरोना पीड़ितों के आगे आकर सहयोग के लिए आर्थिक सहायता राशि जमा की है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत ठेंगाभाट, झांकी,बोरईकछरा, धोबनीखुर्द, गनिया, प्रतापपुर, रनबोड़, घोघरा, मानिकपुर, मोतीमपुर, अतरगवां, गाडामोर, धौराभाटखुर्द, हरदी, भीमपुरी, चकलाकोंडा,नेवसा, बागुल गोपालभैना, भैंसा मुंडा, बोरतारा, मोहतरा,जेवरा एस, अंधियारखोर एस, पेन्डरी, मुरता, नांदल, बरबसपुर , अंधियारखोर, जेवरा इन, मक्खनपुर, कुंवा, बहरबोड, नेउर, रुसे, धनौरा, गोडीकला, रमपुरा, खटई, कटई, भदराली, बुचिपुर, घोरहा, बुंदेला, गिधवा, मगरघटा, सेमरिया, गुंजेरा, भोपसरा, करमसेन ग्राम पंचायत के सरपंच (सचिव) के द्वारा प्रति ग्राम पंचायत 1000-1000 रु कुल 50,000 की आर्थिक सहयोग राशी कोविड-19 सहायता कोष बेमेतरा के कोटक महिंद्रा बैंक खाता क्रमांक 1815093225 आई एफ एस सी कोड (IFSC कोड ) KKBK0006426 मे जमा करवाया गया |
- बेमेतरा :- राज्य सरकार द्वारा नोवेल कोरोना वायरस कोविड़-19 के पूर्ण नियंत्रण और रोकथाम के लिए पूरे प्रदेश में लाॅकडाउन किया गया है। ऐसी विकट परिस्थिति मे संस्था, समिति, और नागरिकों के द्वारा भी कोरोना वायरस से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है तथा आर्थिक सहायता प्रदान की जारी है| जिले के विभिन्न समिति एवं नागरिकों के द्वारा अलग अलग माध्यम जैसे मुख्यमंत्री सहायता कोष, प्रधानमंत्री सहायता कोष तथा सहायता कोष बेमेतरा के माध्यम से धनराशि जमा कर आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है | इसी क्रम मे महावीर नवयुवा मण्डल द्वारा प्रधानमंत्री कोष मे 11,000 तथा मुख्यमंत्री कोष मे 20,000 रु, जगदीश चंद्राकर राम जानकी मंदिर गिधवा द्वारा 1 लाख रु , विनोद परगनिहा (हसदा) 5001 रु, बहल सिंह वर्मा (बैजी) 5000, भीकम प्रसाद साहू 5100 रु, अम्बा लाल शर्मा (पिकरी बेमेतरा ) 11,000 रु, तथा धीवर समाज बेरला (गंगाराम धीवर) 101000 रु की धनराशी मुख्यमंत्री सहायता कोष मे जमा की गयी | एवं हुलासी राम साहू 11,000 रु, शुभम वर्मा 11,000 रु, राजेश दुबे 1100 रु, मनजीत सिंह दत्ता 11,000 रु, खजांचा मस्जिद कमेटी बेमेतरा (सुन्नी मुस्लिम कमेटी ) 101000 रु, आसिम ट्रेडर्स (सिद्दीक खान) 2100 रु, मिथिलेश वर्मा (जनपद उपाध्यक्ष बेमेतरा ) 5100 रु, रवि रोहरा बेमेतरा 1100 रु, नकद राशि (ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेरला) 26590 रु की धनराशि कोविड-19 सहायता कोष बेमेतरा के रिलीफ फण्ड मे जमा करवाया गया |
- बेमेतरा :- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से निपटने के लिए आम नागरिको द्वारा उदारता पूर्वक सहयोग दिया जा रहा है। इसी क्रम मे आज मंगलवार को अग्रवाल एग्रो राइस मिल ( राहुल अग्रवाल, रमन अग्रवाल ) बेमेतरा एवं सिन्हा राइस मिल (सनत कुमार सिन्हा) ग्राम सगोना, बेमेतरा द्वारा 11-11 हज़ार रुपए का चेक तथा छत्तीसगढ़ नंदवाना ब्राम्हण समाज के द्वारा 75001 हज़ार का चेक कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल को सौंपा तथा क्रेसर प्लांट (क्रेशर यूनियन कोदवा बेमेतरा ) कोदवा की ओर से भी 25 हज़ार रु की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान एवं खाद्य अधिकारी भूपेंद्र मिश्रा उपस्थित थे |ज्ञात हो की कोरोना kovid-19 महामारी से लड़ने के लिए जिले के विभिन्न समिति, संस्था, आम नागरिकों एवं सरकारी कर्मचारियों के द्वारा अपने इच्छानुसार धनराशि दान किया जा रहा है | कलेक्टर ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए जो भी नागरिकगण दान करना चाहते हैं, वे जिला प्रशासन बेमेतरा के राहत कोष कोविड-19 बचत खाता मे दान कर सकते हैं। कोटक महेन्द्रा बैंक बेमेतरा के बैंक एकाउण्ट नंम्बर-1815093225, (आइएफएससी)ifsc कोड (केकेबीके)kkbk0006426 है। जिला बेमेतरा से संबंधित श्रमिक जो कि अन्य राज्यों मे फसे हुए है, उनकी सहायता के लिए इस राशि का उपयोग किया जा रहा है।
- बेमेतरा :- कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के चलते संपूर्ण भारत में लॉकडाउन की स्थिति है, ऐसे विकट परिस्थिति से लड़ने के लिए जिले के नागरिकों द्वारा हर संभव कार्य और आर्थिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है | इसी क्रम मे आज श्री रामचंद्र स्वामी मूर्ति मंदिर ट्रस्ट ग्राम गिधवा पोस्ट दाढ़ी के द्वारा 1 लाख रु और बाबूलाल चंद्राकर एवं अयोध्या चंद्राकर ग्राम महतरा (खंडसरा) के द्वारा 11-11 हज़ार रु की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष मे एस.डी.एम श्री जगन्नाथ वर्मा के माध्यम से चेक द्वारा धनराशि प्रदान की गयी |
-
बेमेतरा :- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से निपटने के लिए आम नागरिको द्वारा उदारता पूर्वक सहयोग दिया जा रहा है। इसी क्रम मे आज शनिवार को कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल से लोधी समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने सौजन्य मुलाकात कर एक लाख पच्चीस हजार रुपए का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष मे जिला प्रशासन बेमेतरा के माध्यम से भेंट किया। कलेक्टर ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए जो भी नागरिकगण दान करना चाहते हैं, वे जिला प्रशासन बेमेतरा के राहत कोष कोविड-19 बचत खाता मे दान कर सकते हैं। कोटक महेन्द्रा बैंक बेमेतरा के बैंक एकाउण्ट नंम्बर-1815093225, आइएफएससी कोड (केकेबीके)kkbk0006426 है। -
बेमेतरा 7 मार्च 2020 :- कोरोना वायरस कोविड-19 के महामारी के सहयोग के लिए जिले के विभिन्न समिति,आम जनता द्वारा अपने अपने स्तर पर आर्थिक सहायता राशि का सहयोग कर रहे हैं।
इसी क्रम में जनपद पंचायत नवागढ़ के ग्राम पंचायत के सरपंच (सचिवों) द्वारा भी कोरोना पीड़ितों के आगे आकर सहयोग के लिए आर्थिक सहायता राशि जमा की है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत ठेंगाभाट, झांकी,बोरईकछरा, धोबनीखुर्द, गनिया, प्रतापपुर, रनबोड़, घोघरा, मानिकपुर, मोतीमपुर, अतरगवां, गाडामोर, धौराभाटखुर्द, हरदी, भीमपुरी, चकलाकोंडा,नेवसा, बागुल गोपालभैना, भैंसा मुंडा, बोरतारा, मोहतरा,जेवरा एस, अंधियारखोर एस, पेन्डरी, मुरता, नांदल, बरबसपुर , अंधियारखोर, जेवरा इन, मक्खनपुर, कुंवा, बहरबोड, नेउर, रुसे, धनौरा, गोडीकला, रमपुरा, खटई, कटई, भदराली, बुचिपुर, घोरहा, बुंदेला, गिधवा, मगरघटा, सेमरिया, गुंजेरा, भोपसरा, करमसेन ग्राम पंचायत के सरपंच (सचिव) के द्वारा प्रति ग्राम पंचायत 1000-1000 रु कुल 50,000 की आर्थिक सहयोग राशी कोविड-19 सहायता कोष बेमेतरा के कोटक महिंद्रा बैंक खाता क्रमांक 1815093225 आई एफ एस सी कोड (IFSC कोड ) KKBK0006426 मे जमा करवाया गया |समा.क्र. 30 -
बेमेतरा 7 मार्च 2020 :- राज्य सरकार द्वारा नोवेल कोरोना वायरस कोविड़-19 के पूर्ण नियंत्रण और रोकथाम के लिए पूरे प्रदेश में लाॅकडाउन किया गया है। ऐसी विकट परिस्थिति मे संस्था, समिति, और नागरिकों के द्वारा भी कोरोना वायरस से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है तथा आर्थिक सहायता प्रदान की जारी है| जिले के विभिन्न समिति एवं नागरिकों के द्वारा अलग अलग माध्यम जैसे मुख्यमंत्री सहायता कोष, प्रधानमंत्री सहायता कोष तथा सहायता कोष बेमेतरा के माध्यम से धनराशि जमा कर आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है | इसी क्रम मे महावीर नवयुवा मण्डल द्वारा प्रधानमंत्री कोष मे 11,000 तथा मुख्यमंत्री कोष मे 20,000 रु, जगदीश चंद्राकर राम जानकी मंदिर गिधवा द्वारा 1 लाख रु , विनोद परगनिहा (हसदा) 5001 रु, बहल सिंह वर्मा (बैजी) 5000, भीकम प्रसाद साहू 5100 रु, अम्बा लाल शर्मा (पिकरी बेमेतरा ) 11,000 रु, तथा धीवर समाज बेरला (गंगाराम धीवर) 101000 रु की धनराशी मुख्यमंत्री सहायता कोष मे जमा की गयी | एवं हुलासी राम साहू 11,000 रु, शुभम वर्मा 11,000 रु, राजेश दुबे 1100 रु, मनजीत सिंह दत्ता 11,000 रु, खजांचा मस्जिद कमेटी बेमेतरा (सुन्नी मुस्लिम कमेटी ) 101000 रु, आसिम ट्रेडर्स (सिद्दीक खान) 2100 रु, मिथिलेश वर्मा (जनपद उपाध्यक्ष बेमेतरा ) 5100 रु, रवि रोहरा बेमेतरा 1100 रु, नकद राशि (ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेरला) 26590 रु की धनराशि कोविड-19 सहायता कोष बेमेतरा के रिलीफ फण्ड मे जमा करवाया गया |
-
बेमेतरा 7 अप्रेल 2020 :- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से निपटने के लिए आम नागरिको द्वारा उदारता पूर्वक सहयोग दिया जा रहा है। इसी क्रम मे आज मंगलवार को अग्रवाल एग्रो राइस मिल ( राहुल अग्रवाल, रमन अग्रवाल ) बेमेतरा एवं सिन्हा राइस मिल (सनत कुमार सिन्हा) ग्राम सगोना, बेमेतरा द्वारा 11-11 हज़ार रुपए का चेक तथा छत्तीसगढ़ नंदवाना ब्राम्हण समाज के द्वारा 75001 हज़ार का चेक कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल को सौंपा तथा क्रेसर प्लांट (क्रेशर यूनियन कोदवा बेमेतरा ) कोदवा की ओर से भी 25 हज़ार रु की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान एवं खाद्य अधिकारी भूपेंद्र मिश्रा उपस्थित थे |ज्ञात हो की कोरोना kovid-19 महामारी से लड़ने के लिए जिले के विभिन्न समिति, संस्था, आम नागरिकों एवं सरकारी कर्मचारियों के द्वारा अपने इच्छानुसार धनराशि दान किया जा रहा है | कलेक्टर ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए जो भी नागरिकगण दान करना चाहते हैं, वे जिला प्रशासन बेमेतरा के राहत कोष कोविड-19 बचत खाता मे दान कर सकते हैं। कोटक महेन्द्रा बैंक बेमेतरा के बैंक एकाउण्ट नंम्बर-1815093225, (आइएफएससी)ifsc कोड (केकेबीके)kkbk0006426 है। जिला बेमेतरा से संबंधित श्रमिक जो कि अन्य राज्यों मे फसे हुए है, उनकी सहायता के लिए इस राशि का उपयोग किया जा रहा है।
-
बेमेतरा 7 अप्रेल 2020 :- कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के चलते संपूर्ण भारत में लॉकडाउन की स्थिति है, ऐसे विकट परिस्थिति से लड़ने के लिए जिले के नागरिकों द्वारा हर संभव कार्य और आर्थिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है | इसी क्रम मे आज श्री रामचंद्र स्वामी मूर्ति मंदिर ट्रस्ट ग्राम गिधवा पोस्ट दाढ़ी के द्वारा 1 लाख रु और बाबूलाल चंद्राकर एवं अयोध्या चंद्राकर ग्राम महतरा (खंडसरा) के द्वारा 11-11 हज़ार रु की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष मे एस.डी.एम श्री जगन्नाथ वर्मा के माध्यम से चेक द्वारा धनराशि प्रदान की गयी |
-
बेमेतरा 07 अप्रैल 2020:- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से निपटने के लिए आम नागरिको द्वारा उदारता पूर्वक सहयोग दिया जा रहा है। इसी क्रम मे आज शनिवार को कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल से लोधी समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने सौजन्य मुलाकात कर एक लाख पच्चीस हजार रुपए का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष मे जिला प्रशासन बेमेतरा के माध्यम से भेंट किया। कलेक्टर ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए जो भी नागरिकगण दान करना चाहते हैं, वे जिला प्रशासन बेमेतरा के राहत कोष कोविड-19 बचत खाता मे दान कर सकते हैं। कोटक महेन्द्रा बैंक बेमेतरा के बैंक एकाउण्ट नंम्बर-1815093225, आइएफएससी कोड (केकेबीके)kkbk0006426 है।
- बेमेतरा :- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से निपटने के लिए आम नागरिको द्वारा उदारता पूर्वक सहयोग दिया जा रहा है। इसी क्रम मे आज मंगलवार को अग्रवाल एग्रो राइस मिल बेमेतरा एवं सिन्हा राइस मिल (ग्राम सगोना) बेमेतरा द्वारा 11-11 हज़ार रुपए का चेक कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल को सौंपा तथा क्रेसर प्लांट (क्रेशर यूनियन कोदवा बेमेतरा ) कोदवा की ओर से भी 25 हज़ार रु की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर किया गया |
ज्ञात हो की कोरोना kovid-19 महामारी से लड़ने के लिए जिले के विभिन्न समिति, संस्था, आम नागरिकों एवं सरकारी कर्मचारियों के द्वारा अपने इच्छानुसार धनराशि दान किया जा रहा है | कलेक्टर ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए जो भी नागरिकगण दान करना चाहते हैं, वे जिला प्रशासन बेमेतरा के राहत कोष कोविड-19 बचत खाता मे दान कर सकते हैं। कोटक महेन्द्रा बैंक बेमेतरा के बैंक एकाउण्ट नंम्बर-1815093225, (आइएफएससी)ifsc कोड (केकेबीके)kkbk0006426 है। जिला बेमेतरा से संबंधित श्रमिक जो कि अन्य राज्यों मे फसे हुए है, उनकी सहायता के लिए इस राशि का उपयोग किया जा रहा है। -
बेमेतरा : - मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत जिले मे शिशुवती महिलाओं को घर मे ही पोषण आहार उपलब्ध कराये जा रहे है इस अभियान के तहत 6 माह से 3 वर्ष के कुपोषित बच्चों को पौष्टिक सूखा राशन दिया जा रहा है ।कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के निर्देश एवं जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्रीमती रीता यादव के मार्गदर्शन पर जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा पंजीकृत हितग्राहियों के घर-घर जाकर रेडी-टू-ईट पोषण आहार प्रदाय किया जा रहा है । इसके अलावा कोरोना वाइरस संक्रमण की रोकथाम व फैलाव से बचने हेतु घर पर ही रहने और भीड़ वाली जगहों पर न जावे, सामाजिक दूरी का पालन करने मास्क का उपयोग करने हाथो को साबुन से धोने,स्वस्छ्ता का पालन करने कोरोना के लक्षण दिखने पर सीधे डॉक्टर की सहायता लेने आदि की जानकारी व समझाइस परिवार को दी जा रही है । विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी आर के जाम्बुलकर ने बताया कि जिले में 1079 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है राज्य शासन के निर्देश पर रेडी टू इट और सूखा खाद्यान्य घर घर जाकर पहुचाने के निर्देश है। -
बेमेतरा 5 अप्रेल 2020 रू- कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के चलते संपूर्ण भारत में लॉकडाउन की स्थिति है, ऐसे समय मे जिले के नागरिकों द्वारा कुल 1 लाख 800 रु की सहायता राशि का योगदान दिया है ताकि छत्तीसगढ़ के मजदूर जो अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं उनको आर्थिक सहायता प्राप्त हों सके और इसके लिए जिले के नागरिक लगातार धनराशि का योगदान कर रहे हैं, ताकि इस विकट परिस्थिति में जिले के दिहाड़ी मजदूरों को कोई परेशानी न हो। इसी क्रम में सेवा सहकारी समिति हॉट राका द्वारा 15,000 रु, सेवा सहकारी समिति थानखम्हरिया द्वारा 15,000 रु, सेवा सहकारी समिति खैरझिटी काला द्वारा 15,000 रु, सेवा सहकारी समिति कन्हेरा द्वारा 10,000 रु, एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत साजा द्वारा 3,000 रु, ग्राम पंचायत सहसपुर द्वारा 2,000, एवं ग्राम पंचायत हरदा, डोंगीतराई, पदमी, पेंड्रीकाला, कोंगियाकला, बेलगांव, कुरूद, हरदास, कन्हेरा, सूखाताल, खाती, नवागांवखुर्द, केहका, ढाप, खैरी, राखी, मोहतारा, सोमईखुर्द, गाड़ाडीह, एवं गोडमर्रा के सरपंचो द्वारा प्रति ग्राम पंचायतो द्वारा 1000-1000 रुपए एवं ग्राम पंचायत बनरका, सरपंच, पंच, ग्राम पटेल मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, रो.सहायक, सहित कुल 127 ग्राम वासियों द्वारा कुल 20,800 की धनराशि दान की गई। इस प्रकार धनराशि 1.08 लाख रुपए कोविड-19 रिलीफ फंड बेमेतरा के खाता क्रमांक 1815093225 एवं (आईएफएससी) ifsc कोड kkbk0006426 में जमा करवाया गया।
-
बेमेतरा 05 अप्रेल 2020ः-कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को खाने-पीने की कमीं न हो इसके लिये राज्य सरकार ने व्यापक प्रबंध पहले ही सुनिश्चित कर लिये हैं। बेमेतरा जिले में 186388 बीपीएल राशन कार्ड धारकों को अप्रैल एवं मई माह का चावल का वितरण शुरू हो गया है। लॅाक डाउन के दौरान पूर्व में निर्धारित एक रूपये किलो चावल की दर में भी छूट दे दी गई है। सभी बीपीएल कार्डधारकों को दो महीने का चावल निःशुल्क दिया जा रहा है। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में राशन तत्काल वितरण के दौरान कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने और बायोमैट्रिक टेबलेट को हर उपयोग के बाद सेनेटाईज करने के निर्देश जारी किये हैं।
जिले की सभी 411 उचित मूल्य की राशन दुकानों में राशन का भण्डारण हो चुका है। शासकीय उचित मूल्य की दुकानों की सोमवार को होने वाली साप्ताहिक छुट्टी भी स्थगित कर दी गई है। अब सोमवार को भी दुकानें खुलेंगी और कार्डधारक निर्धारित मात्रा में चावल सोमवार को भी ले सकेंगे। राज्य शासन ने गरीबी रेखा श्रेणी के परिवारों को दो महीने का चावल एक साथ निःशुल्क उपलब्ध कराने के लिये तत्काल सर्वर की सभी तकनीकी जरूरतों को शुरू कर दिया है। उपभोक्ता आज से ही अप्रैल एवं मई माह का चावल एक साथ शासकीय उचित मूल्य की दुकान से उठा सकते हैं। कलेक्टर ने इस संबंध में गांव-गांव में जरूरी मुनादी भी कराने के निर्देश जिला खाद्य अधिकारी को दिये हैं।कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने राशन वितरण के दौरान बायोमेट्रिक डिवाईस या टेबलेट के उपयोग में सावधानी बरतने के निर्देश सभी दुकान संचालकों को दिये हैं। राशन के लिये बायोमेट्रिक पहचान करने उपभोक्ता के अंगूठे का निशान लेने के बाद मशीन को अच्छी तरह से सेनेटाईज करके ही दूसरे उपभोक्ता के लिये उपयोग करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये हैं। कलेक्टर श्री तायल ने राशन दुकानों के बाहर भी लोगों को हाथ धोने के लिये साबुन एवं पानी की व्यवस्था करने को कहा है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।उल्लेखनीय है कि जिले में बीपीएल राशनकार्ड धारकों की कुल संख्या 186388 है और इन राशनकार्ड धारकों को प्रतिमाह 6549.3 मेट्रिक टन चावल उपलब्ध कराया जाता है। जिले में 411 शासकीय उचित मूल्य की दुकानें है। इनमें से 390 दुकानें ग्रामीण क्षेत्रों में एवं 21 दुकानें शहरी क्षेत्रों के लोगों को राशन उपलब्ध कराते हैं। जिले में 40129 अन्त्योदय कार्डधारक, 3435 अन्त्योदय गुलाबी कार्डधारक, एक 142205 प्राथमिकता वाले कार्डधारक, 383 अन्नपूर्णा कार्डधारक और 284 निःशक्तजन कार्डधारक हैं।समा.क्र.22/फोटो संलग्न -
बेमेतरा 04 अपै्रल 2020:- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से निपटने के लिए आम नागरिको द्वारा उदारता पूर्वक सहयोग दिया जा रहा है। इसी क्रम मे आज कांट्रेक्टर एसोसिएशन बेमेतरा द्वारा जिला सहायता कोष मे एक लाख 73 हजार 100 रुपए का चेक कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल को सौंपा । शनिवार 04 अप्रैल को 08 दान-दाताओं द्वारा लगभग 2 लाख रुपए बैंक मे जमा की गई। जिसे मिलाकर अब तक 24 दान-दाताओं के जरिए 44 लाख रुपए की राशि जमा हो चुकी है। कलेक्टर ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए जो भी नागरिकगण दान करना चाहते हैं, वे जिला प्रशासन बेमेतरा के राहत कोष कोविड-19 बचत खाता मे दान कर सकते हैं। कोटक महेन्द्रा बैंक बेमेतरा के बैंक एकाउण्ट नंम्बर-1815093225, (आइएफएससी)ifsc कोड (केकेबीके)kkbk0006426 है। जिला बेमेतरा से संबंधित श्रमिक जो कि अन्य राज्यों मे फसे हुए है, उनकी सहायता के लिए इस राशि का उपयोग किया जा रहा है।
-
बेमेतरा 04 अप्रैल 2020ः- आगामी 03 माह हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला बेमेतरा के अंतर्गत विशेषज्ञ चिकित्सक 03 पद (एम.डी.मेडिसिन-01, शिशु रोग विशेषज्ञ-01, हड्डी रोग विशेषज्ञ-01) तथा चिकित्सा अधिकारी के 05 पद हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पात्र एवं इच्छुक अभ्यार्थी 14 अप्रैल 2020 तक स्वयं प्रत्येक कार्य दिवस मे प्रातः 10.30 बजे से 5.00 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बेमेतरा (छ.ग.) मे उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। नियुक्त हेतु नियम एवं शर्ते आवेदन का प्रारुप की विस्तृत जानकारी कार्यालय के सूचना पटल पर एवं जिले के वेबसाईट
-
बेमेतरा 04 अप्रैल 2020ः-कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने आज शनिवार को एक आदेश जारी कर नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए, लाॅकडाउन से छूट प्राप्त सेवाओं के संबंध मे स्पष्ट किया गया है कि इस प्रतिबंध से मुक्त सूची जैसे-टेलीकाॅम, इण्टरनेट सेवा, आई.टी. आधारित सेवायें, मोबाईल रिचार्ज एवं सर्विसेस दुकानों से संबंधित है, के संबंध मे स्पष्ट किया जाता है कि उनके अधिकारी/कर्मचारियों, मेकेनिक, लाईनमेन रिपेयर को कार्य करने एवं कार्य स्थल मे आने-जाने की अनुमति रहेगी, परंतु वे आई.डी. कार्ड साथ रखेंगें तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करेंगें।
-
एकेडमिक वल्ड स्कूल बेमेतरा द्वारा 2 लाख रु. का चेक भंेट
बेमेतरा 04 अप्रैल 2020ः- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से निपटने के लिए आज शनिवार को एकेडमिक वल्ड स्कूल बेमेतरा द्वारा जिला सहायता कोष मे 2 लाख का चेक कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल को सौंपा । कलेक्टर ने जिला प्रशासन बेमेतरा के राहत कोष कोविड-19 मे नागरिकों द्वारा मिल रहे सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।समा.क्र.19/फोटो संलग्न -
बेमेतरा 01 अपै्रल 2020:- कोरोना वायरस (कोविड-19) को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वैश्विक महामारी घोषित किया गया है। भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार आपातकालीन स्थिति की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उपभोक्ताओं के द्वार (घर) पर दवाओं खुदरा बिक्री आवश्यक है। और सार्वजनिक हित मे उपभोक्ताओं को दवाओं की डिलवरी के लिए दवाओं की बिक्री और वितरण को विनियमित करना आवश्यक और समीचीन है। उक्त निर्देशों के परिपालन हेतु भास्कर सिंह राठौर औषधि निरीक्षक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बेमेतरा जिले के दस दवा दुकानों का चिन्हांकन किया गया है । इनमे शुभ-लक्ष्मी मेडिकल स्टोर, राहत मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर, महावीर मेडिकल स्टोर बेमेतरा, दुबे मेडिकल स्टोर, खुराना मेडिकल स्टोर नवागढ़, बागरेचा मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर, राठी मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर साजा, द्विवेदी मेडिकल स्टोर देवकर, ज्ञान मेडिकल स्टोर देवरबीजा एवं जय दुर्गा मेडिकल स्टोर थानखम्हरिया शामिल है।
-
नवागढ़ विकासखण्ड के सूदूरवर्ती ग्राम पंचायत-चक्रवाय मे बाजार चौक से कांपा चौक तक बिजली का तार काफी नीचे तक झुक गया है। जिससे भविष्य मे कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है। ग्राम पंचायत के सरपंच मेघनाथ डहरिया एवं पूर्व जनपद सदस्य झम्मन कुमार बघेल ने छ.ग. राज्य विद्युत वितरण कम्पनी के कनिष्ठ अभियंता-मारो नांदघाट एवं सहायक अभियंता नवागढ़ से बिजली के तार को दूरुस्त करने की मांग की है। पूर्व मे भी इस बाबत् विद्युत विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया जा चुका है।
-
स्व-सहायता समूह की बहने तैयार कर रही है, मास्क
बेमेतरा 04 अप्रैल 2020ः- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) बिहान के अंतर्गत महिला स्व-सहायता समूहो को आत्मनिर्भर बनाने के दिशा मे विशेष प्रयास किए जा रहे है। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते वर्तमान मे मास्क की डिमाण्ड बढ़ गई है। बेमेतरा जिले के बेरला ब्लाॅक के ग्राम आनंदगांव के अंजोर महिला स्व-सहायता समूह एवं बेमेतरा ब्लाॅक के कन्तेली के गौरी माता महिला स्व-सहायता समूह द्वारा मास्क तैयार किया जा रहा है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की क्वाडिनेटर कुमारी नेहा बन्सोड़ ने बताया कि बहनो द्वारा तैयार किया जा रहा मास्क को स्थानीय खपत के अनुसार इसका उपयोग किया जायेगा। जनपद पंचायत बेमेतरा के सीईओ सीपी मनहर ने बताया कि ग्राम कन्तेली मे 300 नग मास्क ग्रामिणों को निशुल्क वितरित किया गया।
-
बेमेतरा 04 अप्रैल 2020:-नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम हेतु उपाय करने व सामग्री क्रय करने हेतु विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के मद से कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे एवं बेमेतरा विधायक श्री आशिष कुमार छाबड़ा ने 20-20 लाख रुपये प्रदत्त करने की अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर बेमेतरा ने प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय द्वारा इस आशय का स्वीकृति आदेश जारी किया गया है।
-
बेमेतरा 04 अप्रैल 2020:- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से निपटने के लिए आम नागरिको द्वारा उदारता पूर्वक सहयोग दिया जा रहा है। इसी क्रम मे आज शनिवार को कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल से लोधी समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने सौजन्य मुलाकात कर 15 हजार रुपए का चेक जिला प्रशासन के कोविड-19 रिलिफ फण्ड बेमेतरा के नाम से भेंट किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत मोहतरा (खण्डसरा) के उप सरपंच लूप सिंह पटेल सरपंच पति तिरथ राम पटेल उपस्थित थे। कलेक्टर ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए जो भी नागरिकगण दान करना चाहते हैं, वे जिला प्रशासन बेमेतरा के राहत कोष कोविड-19 बचत खाता मे दान कर सकते हैं। कोटक महेन्द्रा बैंक बेमेतरा के बैंक एकाउण्ट नंम्बर-1815093225, आइएफएससी कोड (केकेबीके)ज्ञज्ञठज्ञ0006426 है।
-
समाज कल्याण की नोडल अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह
बेमेतरा 04 अप्रैल 2020:-बेेमेतरा जिले मे नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए 3 सप्ताह के लिए लाॅकडाउन की घोषणा की गई हैं। भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार ऐसी परिस्थितियों मे दिव्यांगजनों को आवश्यक समर्थन सेवाआंे जैसे भोजन, दवाईयां इत्यादि तक पहुंच को सुलभ किये जाने हेतु बेेमेतरा जिले के गैरसरकारी संगठनों और सिविल सोसायटी संगठनों/आवासीय कल्याण संघो से समन्वय स्थापित कर दिव्यांगजनों को आवश्यक सहायता/मदद् प्रदाय हेतु श्रीमती ज्योति सिंह, संयुक्त कलेक्टर बेमेतरा को उप संचालक, समाज कल्याण विभाग, बेमेतरा का नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए अस्थायी रुप से आगामी आदेश तक समस्त वित्तीय प्रभार आहरण एवं संवितरण का अधिकार प्रदाय किया गया है। -
बेमेतरा 03 अप्रैल 2020:-जिला बेमेतरा अंतर्गत कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु छ.ग. शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार अन्य राज्य एवं अन्य जिले से आगंतुक श्रमिको के लिए आवश्यक मूलभुत सुविधा (राहत शिविर, पानी एवं खाने की व्यवस्था, मेडिकल जांच इत्यादि) की व्यवस्था जिला मुख्यालय में किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने बताया की जिला प्रशासन के पहल और विभिन्न दान-दाताओं के माध्यम से प्राप्त राशि को एकत्रित किया गया है। जिला बेमेतरा से संबंधित श्रमिक जो कि अन्य राज्यों में पलायन हुए है। लाॅक डाउन होने के कारण छ.ग. आने में असमर्थ है, उनके लिए विभिन्न स्तरों जैसे पे्रस, सोशल मिडिया, जन प्रतिनिधी, टोल फ्री नंबर से प्राप्त जानकारी के आधार पर विभिन्न श्रमिकों से दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया जाकर उनके स्वास्थ्य एवं आर्थिक स्थिति की जानकारी लिया गया। अन्य राज्यों में निवासरत श्रमिकों से बैंक खाता संबंधी जानकारी एकत्रित किया जाकर 741 श्रमिको को 124 श्रमिक खातों के माध्यम से को कुल राशि- 200400 (दो लाख चार सौ रुपए) (एनईएफटी) NIFT के माध्यम से भुगतान किया गया।जिला प्रशासन अन्य राज्यों के श्रमिकों से निरंतर संपर्क स्थापित कर उनके कल्याण हेतु प्रयासरत है। कोई भी श्रमिक हमारे राज्य के भीतर या बाहर वर्तमान स्थितियों के परिपेक्ष्य में किसी भी प्रकार की समस्या में होने पर जिला हेल्पलाईन नंबर - 07824222103 एवं श्रम विभाग के जिला बेमेतरा के हेल्पलाईन नंबर - 7247679978 एवं 9977937722 पर संपर्क किया जा सकता है।समा.क्र.11