-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री भोसकर विलास संदीपान ने कल शाम बेमेतरा जिले के विकासखण्ड बेरला मे शासकीय उ.मा.वि. बेरला एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेरला का औचक निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधीश ने तहसील मुख्यालय बेरला मे स्वामी आत्मानंद अंग्रजी माध्यम स्कूल के संचालन के संबंध मे जानकारी ली।
इस दौरान उन्होने स्वास्थ्य केन्द्र मे सफाई व्यवस्था, आॅक्सीजन युक्त बिस्तर एवं मरीजों को उपलब्ध होने वाली भोजन व्यवस्था, चिकित्सा स्टाॅफ की उपस्थिति आदि के संबंध मे जानकारी ली। कलेक्टर ने कोविड संक्रमण से निपटने के लिए किये जा रहे प्रयासों के संबंध मे जानकारी ली। कलेक्टर ने आॅनलाईन क्लास गणवेश, पाठ्य पुस्तक का वितरण के संबंध मे जानकारी ली। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (रा.) श्री संदीप ठाकुर, बी.एम.ओ. बेरला डाॅ. जितेन्द्र कुंजाम सहित स्कूल एवं चिकित्सा स्टाॅफ उपस्थित थे।
कलेक्टर ने जिले के आम नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक भीड़-भाड़ में जाने से बचें। उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। मास्क अभी हमारे जीवन की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है। आइये मास्क पहनने को अपने जिंदगी की आदत बना लें। यह समय देश, प्रदेश और समाज के लिए फर्ज निभाने का है। अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करें। साबुन से बार-बार हाथ धोएं, सेनेटाइजर का उपयोग करें तथा दो गज की दूरी के नियमों का पालन करें। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : खरीफ सीजन वर्ष 2020-21 के लिए बेमेतरा जिले में 102 सेवा सहकारी समितियों में यूरिया 10595, सुपर फास्फेट 3431, डी.ए.पी. 9984, एन.पी.के. 1972, पोटाश 3506 कुल 29489 मे.टन उर्वरको का जिले में भण्डारण हुआ है, इनमें से यूरिया 8532 सुपर फास्फेट 2270 डी.ए.पी. 7625 एन.पी.के. 862, पोटास 2109, कुल 21398 मि.टन उर्वरको का वितरण कृषको को किया जा चुका है पीओएस मशीन के माध्यम से ही उर्वरको की बिक्री करना अनिवार्य है। लेकिन कुछ समितियो द्वारा उर्वरक बिक्री में लापरवाही देखी जा रही है, पीओएस मशीन होने के बावजुद किसानो को उर्वरक आॅफलाईन बिक्री किया जा रहा है।
इससे कुछ समितियो के गोदाम खाली हो गये है लेकिन पोर्टल में स्टाॅक ज्यादा दिख रहा है इस कारण से भारत सरकार ने बेमेतरा जिले में खाद का आबंटन प्रदाय करने में सक्त है। इधर विभिन्न समितियो में गोदाम खाली होने से उर्वरक की किल्लत होने लगी है, किसान शिकायत करने कृषि विभाग पहुचने लगे है। अफसरो ने आॅनलाईन पोर्टल पर जब स्टाॅक चेक किया तो पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध होना दिख रहा है। इसके बाद उप संचालक कृषि एम.डी. मानकर द्वारा टीम बनाकर जिले के सभी 102 समितियो में पहुचकर स्टाॅक मिलान किया तब गडबडी पकड़ में आई एम.डी. मानकर एवं उनके टीम द्वारा 14 जून 2021 को विकासखंड बेरला के सेवा सहकारी समिति हसदा, मौलीभाठा, गोडगीरी, गुधेली, गाडामोर एवं उफरा समितियों का आकिस्मक निरीक्षण किया, निरीक्षण पश्चात सभी सेवा सहकारी समितियो एवं निजी उर्वरक विक्रेताओ को निर्देशित किया की 02 दिवस में उर्वरको के भण्डारण एवं वितरण को पीओएस मशीन में आॅनलाईन पोर्टल मंे इन्द्राज करावे अन्यथा उर्वरक भण्डार नियम के तहत कार्यवाही हेतु समझाईस दी गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक आयोजित
बेमेतरा : सेन्ट्रल सेक्टर स्कीम-फार्मेशन एण्ड प्रमोशन ऑफ प्रोडूसर आर्गनाइजेशन योजना के त्वरित क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय निगरानी समिति (डी.एम.सी.) की बैठक कलेक्टर श्री भोसकर विलास संदीपान की अध्यक्षता मे आज बुधवार को कलेक्टोरेट के दृष्टि सभाकक्ष मे आयोजित की गई। कलेक्टर ने कृषि प्रधान बेमेतरा जिले मे किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कृषि सेक्टर से जुड़े पशुपालन, मछली पालन, उद्यानिकी एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को परस्पर समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए।
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री संतोष आयाम ने बताया कि जिले मे विकासखण्ड वार 300 से 500 किसानों का एक समूह बनाने की योजना है। इसमें लघु एवं सीमान्त किसान, अनुसूचित जाति, जनजाति, महिला स्वसहायता समूह, इसमे शामिल हो सकेंगे। एक किसान अधिकतम 2000 रुपये जमा करेंगे। समूह को 18 लाख रुपये के ब्याज रहित लोन की पात्रता होगी। एलडीएम श्री आयाम ने बताया कि सरकार से इसमे सबसीडी के रुप मे 15 लाख रुपये की छूट का लाभ मिलेगा। राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के सहयोग से साजा विकासखण्ड मे टमाटर की खेती, नवागढ़ मे पपीता, एप्पल बेर, भिण्डी, बेमेतरा मे सोयाबीन एवं बेरला विकासखण्ड मे केले की खेती को बढ़ावा दिया जायेगा।
बैठक मे जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव, राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम रायपुर के क्षेत्रीय निदेशक श्री कौशीक, नाबार्ड दुर्ग के जिला विकास अधिकारी एम.एम.बारा, उप संचालक कृषि महादेव मानकर, सहायक संचालक उद्यान हितेन्द्र मेश्राम, सहायक पंजीयक सहकारिता विभाग जी आर गहिरवारे, जिला सहकारी केन्दीय बैंक के नोडल अधिकारी आर. के. वारे, पशुचिकित्सा विभाग से डाॅ साधना कुर्रे, कृषि विज्ञान केन्द्र ढोलिया बेमेतरा के कृषि वैज्ञानिक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रतिभागी अब 20जून 2021 तक कर सकते हैं ऑनलाइन पंजीयन
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 21 जून 2021 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास प्रोटोकॉल के अनुसार आयोजित होने वाले श्छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथनश् को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस मैराथन के लिए अब तक 3 लाख 50 हजार से अधिक लोगों द्वारा इसमें भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन किया गया है। इस मैराथन में सम्मिलित होने के लिए प्रतिभागियों के उत्साह को देखते हुए पंजीयन की अंतिम तारीख 15 जून से बढ़ाकर अब 20 जून 2021 तक कर दिया गया है। प्रतिभागी
http://jansampark.cg.gov.in/yogwithchhattisgarh/Registration.aspx लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते है। सभी पंजीयनकर्ताओ को डिजिटल प्रणाम पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही हर जिले के प्रथम 100 पंजीयन को टीशर्ट प्रदान किया जाएगा।
समाज कल्याण विभाग अंतर्गत छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथनश् में भाग लेने हेतु आवेदक को योगासन करते हुए अपना फोटो/विडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर हैशटेग #yogwithchhattisgarh के साथ शेयर करना है। इसके अलावा प्रतिभागी अपना फोटो/विडियो [email protected] पर मेल भी कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राज्य शासन द्वारा मानवीय सहानुभूति बरतते हुए कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण एवं अन्यान्य कारणों से असमायिक मौत से शासकीय सेवकों के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने की पहल की गई है। राज्य शासन द्वारा 22 मई 2021 को तृतीय श्रेणी के सीधी भर्ती के पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति के लिए 10 प्रतिशत पदों के सीमा बंधन 31 मई तक शिथिलीकरण पश्चात् अनुकम्पा नियुक्ति की पात्रता रखने वाले परिजनों को नियुक्ति देने के आदेश जारी किये गये थे। जिसका प्रत्यक्ष लाभ शासकीय सेवाओं में कार्यरत कर्मचारियों की मृत्यु के उपरांत उनके परिजनों को तत्काल अनुकम्पा नियुक्ति के रूप में मिल रहा है।बेमेतरा के पंजाबीपारा वार्ड क्र. 08 निवासी स्व.श्री भानू प्रताप शर्मा जो कि शिक्षा विभाग के अन्तर्गत बी ई ओ आॅफिस बेमेतरा मे सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थ थे, का आकस्मिक निधन 25 अक्टुबर 2019 को हृदयाघात से गया। ऐसे समय मे उनके परिवार के समक्ष भरण-पोषण की समस्या खड़ी हो गई। लगभग 44 वर्षीय ए बी ई ओ के परिवार मे पत्नी के अलावा एक पुत्र एवं एक पुत्री है। बेटे की आयु 12 वर्ष एवं बिटिया की आयु 5 वर्ष है। भानू प्रताप की पत्नी श्रीमती कविता शर्मा एक पढ़ी लिखी महिला है। कविता ने अर्थशास्त्र विषय मे स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण की है। कविता को 04 जून 2021 को अनुकम्पा नियुक्ति सहायक ग्रेड-3 के पद पर शासकीय कन्या उ.मा.वि. बेमेतरा मे नियुक्ति आदेश मिला है। उन्होने अपनी नौकरी ज्वाईन भी कर ली है।
कविता ने कहा कि पति के न होने से परिवार अधूरापन यद्यपि कभी खत्म नहीं होगा, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार ने एक अभिभावक की भूमिका निभाते हुए अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की। कविता ने कहा कि उसने कभी सोचा नहीं था कि अनुकम्पा नियुक्ति के अनेक लंबित प्रकरणों के बीच उनको नौकरी मिल पाएगी। प्रदेश सरकार की संवेदनशीलता के चलते ही यह सम्भव हो पाया और आज वह अपने परिवार के लिए कुछ करने लायक सक्षम हो पाईं। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए इस निर्णय को ऐतिहासिक बताया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के जीवन स्तर मे सुधार लाने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। राज्य सरकार की राजीव गांधी किसान न्याय योजना लाॅकडाउन के समय बेमेतरा जिले के लघु/सीमांत किसानों को आर्थिक संबल प्रदान किया गया। राजीव गांधी किसान न्याय योजना की प्रथम किश्त पाकर किसानों मे काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। कृषि अदान सहायता राशि के रुप मे जिले के विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम मारो निवासी श्री प्रमोद कुमार को 8992 रुपये एवं ग्राम झुलना निवासी संतोष कुमार को 8145 रुपये उनके बैंक खाते मे जमा हुई है, उन्होने अपना धान, उपार्जन केन्द्र मारो मे बेचा था। प्रमोद एवं संतोष कुमार ने कहा कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री जो कि स्वयं एक किसान हैं, उन्होने किसानों के पीड़ा को महसूस करते हुए, यह महत्पूर्ण कदम उठाते हुए किसानों के खाते मे राशि अंतरित किए है।
विकासखण्ड साजा के ग्राम मोहगांव निवासी हेमन्त साहू को 10933 रुपये एवं ग्राम मोहतरा निवासी विजय बघेल को 12771 रुपये उनके बैंक खाते मे जमा हुई है। उन्होने अपना धान, उपार्जन केन्द्र मोहगांव मे बेचा था, विकासखण्ड बेमेतरा के ग्राम लोलेसरा निवासी बहलराम वर्मा को 27243 रुपये एवं ग्राम बहेरा निवासी ऋषि वर्मा को 37336 रुपये इनके बैंक खाते मे जमा हुई है। इसी तरह विकासखण्ड बेरला निवासी विजय जैन को 30462 रुपये एवं ग्राम टकसीवा निवासी मुकुन्द परगनिया को 33496 रुपये की कृषि आदान सहायता राशि प्राप्त हुई। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते बीते साल भर से अधिक आर्थिक रुप से परेशान किसानों को इस बात का भरोसा हो गया कि राज्य मे किसानों को अब परेशान होने की जरुरत नही है, क्योकि उनके साथ प्रदेश सरकार सुख-दुख मे उनके साथ खड़ी है।
किसानों के खाते मे आनलाईन राशि जमा किये जाने पर खुशी जताते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण काल मे मुख्यमंत्री ने अपने वादे को पूरी प्रतिबद्धता और पूर्ण जवाबदारी के साथ निभाया है। इन सभी किसानों ने छ.ग. के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए कहा कि लाॅकडाउन के इस संकट कें घड़ी मे प्रदेश सरकार ने सही समय पर बैंक खाते मे पैसे दिए है। जून-जुलाई मे खेती-बाड़ी का काम शुरु हो जाता है, और किसानों को खेती-बाड़ी के लिए खाद-बीज की जरुरत होती है, ऐसे समय मे पैसे आने से उनको अपने खेतों के लिए उन्नत बीज एवं खाद् खरीदने मे आसानी होगी। ताकि वे उन्नत खेती करके अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके। उन्होने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानो की समस्यांओं को समझा और राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत लाॅकडाउन के कठिन दौर से गुजर रहे किसानो के खातों मे धान उपार्जन की राशि अंतरित की गई जिससे उनको अर्थिक रुप से मदद् मिली है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम मलेरिया उन्मूलन हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आज मंगलवार को कलेक्टर श्री भोसकर विलास संदीपान की अध्यक्षता मे कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे आयोजित की गई। बैठक मे कोविड टिकाकरण के संबंध मे भी चर्चा की गई।
कलेक्टर ने 18 वर्ष से उपर तथा 45 वर्ष से उपर विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ-साथ आम नागरिकों के टीकाकरण की जानकारी ली। कलेक्टर श्री भोसकर ने बताया कि पहला डोज लगने के बाद दूसरा डोज लगाया जाना जरुरी है, तभी टीका कारगर होगा। इसके अलावा जिले के सभी चारो विकासखण्ड मे कोविड वैक्सीनेशन की जानकारी ली और उन्होने कहा कि हमे एक संयुक्त टीम बनाकर चारो विकासखण्ड मे जिन लोगों को कोविड वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज दिया जा चुका है उन्हे टेªस कर जिन नागरिकों का टीकाकरण नही हुआ है उनको जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि अभी कोरोना वायरस खत्म नही हुआ है, हमें आने वाले कोरोना वायरस के तीसरी लहर से पहले सारी तैयारी पूरी कर लेनी है, इसके लिए एक मात्र साधन वैक्सीनेशन ही है, इसलिए हमें अभी प्राथमिक रुप से टीकाकरण पर जोर देना पड़ेगा इसके लिए हमें स्वास्थ्य विभाग, मितानीन/आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सरपंच/कोटवारों के साथ संयुक्त रुप से मिलकर कार्य करना होगा। कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान समय मे कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण प्रभावी उपाय है। जिन अधिकारी/कर्मचारियों और फ्रंटलाईन वारियर्स का टीकाकरण के लिए नम्बर आया है वे अनिवार्य रुप से टीका लगवायें।
सीएमएचओ डाॅ. सतीश कुमार शर्मा ने कहा कि कोविड-19 वैक्सिन पुरी तरह सुरक्षित और असरकारक है। कोविड-19 की टीकाकरण से घबराने की जरुरत नही है। संबंधित अधिकारी/कर्मचारी जिनका नाम कोविड पोर्टल पर पंजीकृत है वे संबंधित टीकाकरण स्थल पर जाकर जरुर टीका लगवायें। समाज व घर परिवार की सुरक्षा के लिए टीकाकरण बहुत आवश्यक है। कोविड से बचने के लिए दो गज की दूरी, हाथ साबुन से धोना तथा मास्क पहनना आवश्यक है तभी इसके संक्रमण से बच सकते हैं। बैठक मे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेरला संदीप ठाकुर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री होरी सिंह ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग उप संभाग बेमेतरा श्री सचिन शर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डाॅ. अनुपमा तिवारी, सिविल सर्जन डाॅ. वन्दना भेले, जिला टीकाकरण अधिकार डाॅ. शरद कोहाड़े, जिला सर्वेलेंस अधिकारी डाॅ. ज्योति जसाठी, एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : प्रदेश के आदिम जाति तथा अनुसुचित जाति विकास विभाग द्वारा अस्पृश्यता निवारण हेतु अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना संचालित की जा रही है। योजना नियम 1978 के तहत विवाह करने वाले दम्पत्ति को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। इसके अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 मे बेमेतरा जिले के 09 दम्पत्ति को संयुक्त रूप से ढ़ाई-ढ़ाई लाख रूपए के मान से 22 लाख 50 हजार रु. स्वीकृत किये गये है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बेमेतरा ने बताया कि इनमें क्रमशः-भोला प्रसाद कोशले वार्ड नं. 18 बाजार पारा बेमेतरा एवं रेनू साहू, उमेश बर्मन ग्राम-अतरगवां, थाना नवागढ़ जिला बेमेतरा एवं भारती साहू, अजय बन्जारे ग्राम-पिपरभट्ठा थाना, तह. व जिला बेमेतरा एवं कामिनी यादव, अकेश वर्मा ग्राम-झाल पो.आ. व तह.-बेमेतरा एवं रिनू चेलक, त्रिवेन्द्र सोनी ग्राम-रीवांपारा, पो-कोदवा बानी जिला मुंगेली एवं मनीषा टंडन जिला बेमेतरा, पुरन दास सतनामी ग्राम-मानपुर, थाना, तह. नवागढ़ जिला बेमेतरा एवं अंजू कलार, दिपेश टण्डन ग्राम-हरदी थाना. तह. नवागढ़ बेमेतरा एवं सोना यदु, अश्वनी कुमार निर्मलकर ग्राम-हरनाचाका पो.-देवरहट, तह. लोरमी जिला मुंगेली एवं सरिता टण्डन, तामेश्वर कोशले ग्राम-गर्रा पो.-कारेसरा, तह.थानखम्हरिया जिला बेमेतरा एवं लक्ष्मी सेन इन सभी 9 दम्पत्तियों को अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत ढ़ाई-ढ़ाई लाख रूपए के मान से कुल 22 लाख 50 हजार रु. स्वीकृत किया गया है।
ज्ञातव्य हो कि समाज में जाति, पाति, ऊंच-नीच के आधार पर अनुसूचित जाति के लोगों के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार को समाप्त करने के उद्देश्य से नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम-1955 में अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का प्रावधान किया गया है। कानून द्वारा विवाह हेतु निर्धारित न्यूनतम आयु प्राप्त अनुसूचित जाति के लड़के अथवा लड़की द्वारा सामान्य वर्ग (संवर्ण) के लड़की अथवा लड़के से विवाह करने पर हितग्राही की पात्रता होगी। योजना के तहत संवर्ण लड़के अथवा लड़की के द्वारा अनुसूचित जाति की लड़की अथवा लड़के से अंतर्जातीय विवाह के साहसिक कार्य हेतु वर्तमान में प्रति जोड़ा ढ़ाई लाख रूपए एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाने का प्रावधान हैै। ज्ञात हो कि प्रदेश के आदिमजाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन संचालित की जा रही है। जिसके अंतर्गत कानून द्वारा विवाह हेतु निर्धारित न्युनतम आयु प्राप्त अनुसूचित जाति के लड़के अथवा लड़की द्वारा सामान्य वर्ग (सवर्ण) के लड़की अथवा लड़के से विवाह करने पर इस योजना का लाभ दिया जाता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे बेसहारा बच्चों की फीस का वहन करेगी छत्तीसगढ़ सरकार
बेमेतरा : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कल सोमवार को एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि कोरोना महामारी से अपने माता-पिता या अभिभावक को खो चुके बच्चे जो निजी स्कूल में पढ़ रहे उनकी पढ़ाई का खर्च भी छत्तीसगढ़ सरकार उठाएगी। ऐसे बच्चों को राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ की गई महतारी दुलार योजना का लाभ मिलेगा। प्राइवेट स्कूलों में पिछले एक साल से पढ़ रहे ऐसे बच्चे उसी निजी स्कूल में या स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में अपनी इच्छानुसार पढ़ सकेंगे। राज्य सरकार द्वारा उनके स्कूल की फीस का वहन किया जाएगा।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कोरोना महामारी से मृत व्यक्तियों अथवा पालको के ऐसे बच्चे जो शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत थे उन्हें निशुल्क शिक्षा और मासिक छात्रवृत्ति देने के लिए महतारी दुलार योजना प्रारंभ की गई है। मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद अब शासकीय स्कूलों के साथ-साथ प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता अथवा पालक की कोरोना महामारी से मृत्यु हो गई है उन्हें महतारी दुलार योजना का लाभ मिलेगा।
महतारी दुलार योजना के तहत छात्रों को कक्षा पहली से 8वीं तक 500 रूपए प्रति माह और कक्षा 9वीं से 12वीं तक एक हजार रूपए प्रति माह की छात्रवृत्ति दी जाएगी। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा महतारी दुलार योजना के क्रियान्वयन के संबंध में बताया गया है कि स्कूल शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और समाज कल्याण विभाग के समन्वय से ऐसे बच्चों को इस योजना का लाभ दिलाए जाएगा। छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना 2021 शैक्षणिक सत्र 2021-22 से लागू है। योजना का लाभ छत्तीसगढ़ के मूल निवासी परिवारों से संबंधित बेसहारा बच्चों को मिलेगा। इस योजना की पात्रता शर्तों में ऐसे बच्चे जिनके परिवार से कमाने वाले माता या पिता या दोनों की मृत्यु कोविड-19 से हो गई हो को इसका लाभ मिलेगा। योजना के तहत पात्र पाए गए बच्चों को प्रदेश के शालाओं में निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। ऐसे पात्र बच्चों को राज्य शासन द्वारा संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश में प्राथमिकता दी जाएगी तथा उनके शिक्षा का सम्पूर्ण व्यय राज्य शासन द्वारा वहन किया जाएगा। इसके साथ ही छात्रवृत्ति भी दी जाएगी।
बेसहारा बच्चों के संबंध में किसी भी स्त्रोत से जिला कलेक्टर को जानकारी प्राप्त होने पर, कलेक्टर जिला शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। इसके अलावा छात्र स्वयं या अभिभावक द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी डीईओ को सीधे आवेदन कर सकेंगे। प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण के लिए जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित होगी, जिसमें स्वास्थ्य विभाग और समाज कल्याण विभाग के एक-एक अधिकारी नामांकित किए गए हैं। समिति की अनुशंसा पर जिला कलेक्टर द्वारा स्वीकृति दी जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शासन के फैसले से नीरज को मिली सहायक ग्रेड-3 की नौकरी
बेमेतरा : राज्य सरकार द्वारा मानवीय सहानुभूति को ध्यान मे रखते हुए अनुकम्पा नियुक्ति मे 10 प्रतिशत के सीमा बन्धन को 31 मई 2021 की स्थिति मे समाप्त कर दिये जाने से प्रदेश के दिवंगत शासकीय कर्मचारियों/अधिकारियों के स्वजनों को अनुकम्पा नियुक्ति का रास्ता खुल गया है। बेेमेतरा जिले के शासकीय मिडिल स्कूल थानखम्हरिया (वि.ख. साजा) मे पदस्थ शिक्षक स्व. चन्द्रिका प्रसाद वर्मा की 23 अप्रैल 2021 को कोरोना बीमारी से असमय मौत हो गई। ऐसे समय मे उनके परिवार के समक्ष भरण-पोषण की समस्या खड़ी हो गई।
ग्राम पलेनी तहसील थानखम्हरिया के मूल निवासी लगभग 52 वर्षीय शिक्षक स्व. चन्द्रिका वर्मा के परिवार मे पत्नी के अलावा दो पुत्री एवं एक पुत्र नीरज है। एक बेटी का विवाह हो गया है जबकि एक बेटी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। शिक्षक चन्द्रिका वर्मा की पत्नी गृहणी है। पुत्र नीरज ने कक्षा 12वी तक पढ़ाई की है और डीसीए कर रहा है। पिताजी के निधन के एक माह के बाद सभी औपचारिकता पूरी करते हुए नीरज को फौरी तौर पर सहायक ग्रेड-3 के पद पर शासकीय बालक उ.मा.वि. थानखम्हरिया मे नियुक्ति आदेश मिला है। उन्होने अपनी नौकरी ज्वाईन भी कर ली है। शासन के इस राहत भरे फैसले पर नीतू ने प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार जताया।
उन्होंने कहा कि पिता के न होने से परिवार अधूरापन यद्यपि कभी खत्म नहीं होगा, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार ने एक पिता की भूमिका निभाते हुए अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की। नीरज ने कहा कि उसने कभी सोचा नहीं था कि अनुकम्पा नियुक्ति के अनेक लंबित प्रकरणों के बीच उनको नौकरी इतनी जल्दी मिल पायेगी। प्रदेश सरकार की संवेदनशीलता के चलते ही यह सम्भव हो पाया और आज वह अपने परिवार के लिए कुछ करने लायक सक्षम हो पाईं। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए इस निर्णय को ऐतिहासिक बताया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत मौसम खरीफ वर्ष 2021 में बेमेतरा जिला हेतु धान सिंंिचत, धान असिंचित, तुअर (अरहर), सोयाबीन फसल को अधिसूचित किया गया है जिनका बीमांकित राशि प्रति हेक्ट. क्रमशः 45000 रू., 38500 रू, 29000 रू. तथा 36000 रू. निर्धारित किया गया है। उप संचालक कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कृषक द्वारा देय प्रीमियम राशि क्रमशः 900 रू., 770 रू., 580 रू, 720 रू. है। तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल में बीमा करने हेतु लाइव हो गया है,
योजना अंतर्गत बीमा आवेदन की अंतिम तिथि खरीफ मौसम हेतु 15 जुलाई 2021 निर्धारित है ऋणी कृषक जो योजना में शामिल नही होना चाहते, उन्हे भारत सरकार द्वारा जारी चयन (ओपीटी-आउट) (opt-out) प्रपत्रानुसार हस्ताक्षरित घोषणा पत्र बीमा आवेदन की अंतिम तिथि के 07 दिवस पूर्व तक संबंधित वित्तीय संस्थान में अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। कृषक द्वारा निर्धारित समय सीमा में हस्ताक्षरित घोषणा पत्र जमा नही करने पर संबंधित बैंक द्वारा संबंधित मौसम के लिए स्वीकृत/नवीनीकृत की गई अल्पकालीन कृषि ऋण को अनिवार्य रूप से बीमाकृत किया जावेगा। तथा अऋणी कृषक जो बीमा कराने के इच्छुक हो वे निर्धारित समय-सीमा के पूर्व किसी भी वित्तीय संस्थान/बैंक में बीमा करा सकेंगें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री भोसकर विलास संदीपान ने आज सोमवार को जिले के विकासखण्ड नवागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कर वहां की स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होने ओ.पी.डी., वार्डाें का मुआयना, सफाई व्यवस्था, आॅक्सीजन युक्त बिस्तर एवं मरीजों को उपलब्ध होने वाली भोजन व्यवस्था, चिकित्सा स्टाॅफ की उपस्थिति आदि के संबंध मे जानकारी ली। जिलाधीश ने किफायती दर पर संचालित दवाई दुकान जनऔषधि केन्द्र का भी मुआयना किया। इसके अलावा कलेक्टर ने कोविड संक्रमण से निपटने के लिए किये जा रहे प्रयासों के संबंध मे जानकारी ली।
कलेक्टर श्री भोसकर ने आम नागरिकों से बेहिचक टीकाकरण की अपील करते हुए कहा कि शासन के निर्देश पर लोगों का निःशुल्क टीकाकरण सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों मे लगाया जा रहा है। आम नागरिक कोरोना संक्रमण से बचने के लिए प्रथम एवं द्वितीय खुराक का टीका अवश्य रुप से लगवाएं। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी (रा.) नवागढ श्री दुर्गेश कुमार वर्मा, तहसीलदार कुमारी रेणुका रात्रे एवं ब्लाॅक चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आशीष वर्मा सहित चिकित्सा स्टाॅफ उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : बेमेतरा जिले की पहचान एक शिक्षा जिला के रूप में रही है। राजस्व जिला गठन के पूर्व बेमेतरा शिक्षा जिला के नाम से जाना जाता रहा है। जिले में शिक्षा के क्षेत्र में अनेक उपलब्धियां हासिल हुई है।

जिले मे नामी-गिरामी शिक्षण संस्थान विद्यमान है। इसी कड़ी में जिले के ग्राम खिलोरा में जवाहर नवोदय विद्यालय भी संचालित हो रहा है। ग्राम बहेरा (कुसमी) में जवाहर नवोदय विद्यालय भवन निर्माणाधीन है।

वर्तमान में 30 एकड़ में 33 करोड़ की लागत से बहेरा (कुसमी) में केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा बन रहा है। इसके बन जाने से शिक्षा के क्षेत्र में और कड़ी जुड़ जाएगी। दिसम्बर 2021 तक इसके पूर्ण होने की संभावना है।

भवन बन कर तैयार हो चुका है आंतरिक साज-सज्जा का कार्य जारी है। अधिकारियों ने बताया कि कोरोना लाॅकडाउन के चलते निर्माण कार्य प्रभावित हुआ है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिले के बेरला तहसील के अन्तर्गत पटवारी हल्का नम्बर 19 ग्राम रांका के पटवारी शंकर लाल नेताम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उनके विरुद्ध एक किसान से ऋण पुस्तिका बनने हेतु नगद राशि की मांग करने की शिकायत प्राप्त होने पर एसडीएम बेरला द्वारा संबंधित पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बेरला द्वारा संबंधित पटवारी को शो-काज नोटिश जारी किया गया था। पटवारी श्री नेताम द्वारा निर्धारित तिथि तक अपने पक्ष मे कोई स्पष्टीकरण प्रस्तुत नही किया गया है। निलंबन अवधि मे श्री नेताम का मुख्यालय तहसील कार्यालय बेरला नियत किया गया है। इस दौरान उन्हे जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
कलेक्टर श्री भोसकर विलास संदीपान ने कहा है कि यदि कोई शासकीय कर्मचारी/अधिकारी यदि किसानों, ग्रामीणों एवं आम नागरिकों के काम करने मे हीलाहवाला करता है अथवा राशि की मांग करता है तो उनके विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 14 जून 2021 सवेरे 8.00 बजे तक की स्थिति में 147.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। सर्वाधिक 229 मि.मी. वर्षा बेमेतरा तहसील में तथा न्यूनतम 76 मि.मी. वर्षा साजा तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरला तहसील में 180.0 मि.मी. वर्षा, नवागढ़ तहसील मे 86.0 मि.मी. वर्षा तथा थानखम्हरिया तहसील मे 166.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।
मानसून आने की संभावनाओं को ध्यान मे रखते हुए, कृषि प्रधान बेमेतरा जिले मे अब खेती किसानी के कार्य मे तेजी आने के संभावना आने की संभावना है। उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले मे खाद बीज का पर्याप्त भण्डारण कर लिया गया है। किसान अपने सुविधानुसार इसका उठाव कर रहे हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री भोसकर विलास संदीपान ने जिले के सर्व विभाग प्रमुखों को निर्देशित किये हैं कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को ध्यान मे रखते हुए आम जनता के कार्याें के शीघ्र निराकरण हेतु सभी शासकीय कार्यालयों मे आज से सभी श्रेणी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की शत्प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें साथ ही कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु मास्क, दो गज की दूरी, सेनेटाईजर का समय समय पर उपयोग का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करें। इस संबंध मे सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय (महानदी भवन) नवा रायपुर से एक परिपत्र भी जारी कर दिया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिले में वर्षा ऋतु में मछलियों की वंश वृद्धि (प्रजनन) को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें संरक्षण देने हेतु राज्य में छत्तीसगढ़ नदीय मत्स्योद्योग अधिनियम-1972 की धारा-3 उपधारा -2 (दो) के तहत 16 जून से 15 अगस्त 2021 तक की अवधि को बंद ऋतु (क्लोज सीजन) के रूप में घोषित किया गया है। मत्स्य पालन विभाग बेमेतरा से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के साथ जिले के समस्त नदियों -नालों तथा छोटी नदियों, सहायक नदियों में जिन पर सिंचाई के तालाब जलाशय (बड़े या छोटे) जो निर्मित किए गए है में किये जा रहे केज कल्चर के अतिरिक्त सभी प्रकार का मत्स्याखेट 16 जून से 15 अगस्त 2021 तक पूर्णतः निषिद्ध रहेगा। इन नियमों का उल्लंघन करने पर छत्तीसगढ़ राज्य मत्स्य क्षेत्र (संशोधित) अधिनियम के नियम-3 (5) के अंतर्गत अपराध सिद्ध होने पर एक वर्ष का कारावास अथवा 10 हजार रूपए का जुर्माना अथवा दोनों एक साथ होने का प्रावधान है। उक्त नियम केवल छोटे तालाबों या अन्य जल स्त्रोत जिनका संबंध किसी नदी नाले से नहीं है, के अतिरिक्त जलाशयों में किए जा नहे केज कल्चर में लागू नहीं होंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिले के बेरला तहसील के अन्तर्गत पटवारी हल्का नम्बर 29 ग्राम बांसा के पटवारी युवराज साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उनके विरुद्ध एक किसान द्वारा जमीन खरीदी-बिक्री की बिक्री नकल व सीमांकन के लिए अवैध रुप से राशि की मांग करने की शिकायत की गई थी। इसको गंभीरता से लेते हुए अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बेरला द्वारा संबंधित पटवारी को शो-काज नोटिश जारी किया गया था। युवराज साहू द्वारा प्रस्तुत स्पष्टीकरण समाधान कारक नही होने के कारण उन्हे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि मे श्री साहू का मुख्यालय तहसील कार्यालय बेरला नियत किया गया है। इस दौरान उन्हे जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
नव पदस्थ कलेक्टर श्री भोसकर विलास संदीपान ने कहा है कि कोई भी शासकीय कर्मचारी/अधिकारी यदि किसानों, ग्रामीणों एवं आम नागरिकों के काम करने मे हीलाहवाला करता है अथवा राशि की मांग करने पर संबंधित शासकीय सेवक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जावेगी। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : मुख्यमंत्री ने आज वर्चुअअल रुप से बेमेतरा जिले के लिए 172 करोड़ 65 लाख रुपये के विकास कार्याें का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होने जिले के हितग्राहियों से बातचीत की। बेमेतरा विकासखण्ड के ग्राम झालम के जय मा सरस्वती स्वसहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती गीता वैष्णव ने मुख्यमंत्री को बताया कि समूह द्वारा साग-सब्जी का उत्पादन वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण एवं कुक्कुट पालन किया जा रहा है। इससे समूह को आय हो रही है। खिलोरा के किसान होलू राम साहू ने बताया कि वे उद्यानिकी विभाग के सहयोग से केला, पपीता की फसल ले रहे हैं। उनके द्वारा वर्ष 2021 मे लगभग 5 लाख 60 हजार का केला एवं पपीता बेचा गया। इससे उनकी आय मे इजाफा हो रहा है। मुख्यमंत्री ने उन्हे बधाई दी। मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि सरकार की फ्लैगशिप सुराजी गांव योजना के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है। स्वसहायता समूह की हमारी ग्रामीण बहनें, इनसे जूड़कर अपने आमदनी मे बढ़ोत्तरी कर रही है।
साजा विकासखण्ड के ग्राम बासीन निवासी श्री खेलन राम ने मुख्यमंत्री से बातचीत करते हुए कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अन्र्तगत वे डबरी का निर्माण कर मछली पालन कर रहे है। उनके द्वारा 70 हजार रुपये की पूंजी लगाई गई, इसके बाद उन्हे 4 लाख 50 हजार रुपये की मछली विक्रय की गई जिससे उनको शुद्ध रुप से 3 लाख 80 हजार रुपये का मुनाफा अर्जित हुआ। नवागढ़ के शमशेर खान ने मुख्यमंत्री से बात करते हुए बताया कि वे सेवा निवृत्त होने के उपरांत मछली पालन कर रहे है। उनके द्वारा वर्ष 2021 मे 80 टन मछली का उत्पादन किया गया इससे उन्हे 70 लाख रुपये की आमदनी प्राप्त हुई। उन्होने बताया कि शासन की मछली पालन विभाग की योजना के तहत निजी तालाब का निर्माण कराया गया जिसमें वे अभी मछली पालन कर रहे हैं। तालाब निर्माण के लिए उन्हे शासन से सबसिडी भी प्राप्त हुई है। वर्चुअल रुप से कन्तेली निवासी थनवार वर्मा एवं दयाराम वर्मा ने भी मुख्यमंत्री से बातचीत करते हुए बताया कि उनके द्वारा लगभग 8 से 10 एकड़ खेत मे चना की फसल ली गई थी। फसल नष्ट होने से उन्हे सरकार से 60 से 65 हजार रुपये की फसल क्षतिपूर्ति की राशि प्राप्त हुई। इसके लिए दोनो किसानों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने की। विशिष्ट अतिथि के रुप मे प्रदेश के कृषि पशुपालन एवं जलसंसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चैबे, संसदीय सचिव श्री गुरुदयाल सिंह बन्जारे, विधायक बेमेतरा श्री आशीष कुमार छाबड़ा शामिल हुए। कलेक्टर श्री भोसकर विलास संदीपान ने प्रतिवेदन का पठन किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान, सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल शनिवार को अपने राजधानी रायपुर स्थित शासकीय निवास कार्यालय मे आयोजित वर्चुअल कर्यक्रम के माध्यम से बेमेतरा जिले में 172 करोड़ 65 लाख रूपये की लागत के 172 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। इन कार्यो में 145 करोड़ 91 लाख रूपये के लागत से 134 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 26 करोड़ 74 लाख रूपये के 38 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। जिला पंचायत बेमेतरा के सभाकक्ष मे यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्यमंत्री द्वारा जिन कार्याें का लोकार्पण गया उनमे मे लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग दुर्ग अन्तर्गत 4 करोड़ 68 लाख रुपये के लागत से निर्मित भवरदा से अमलीडीह सकरी नदी पर उच्च स्तरीय पुल, 6 करोड़ के लागत से बने केसला-योगीद्वीप खम्हरिया मार्ग पर हाफ नदी पर उच्च स्तरीय पुल, देउरगांव स्टापडेम की उंचाई बढ़ाकर जलग्रहण क्षेत्र बढ़ाने का कार्य एक करोड़ 63 लाख की लागत से निर्मित, जलसंसाधन विभाग के अन्तर्गत सुरही नदी पर देवकर के पास शिवघाट एनिकट निर्माण कार्य 2 करोड़ 48 लाख 85 हजार, चक्रवाय तुमा तट सुरक्षा कार्य लागत राशि 2 करोड़ 60 लाख की लागत से निर्मित कार्यांे का लोकार्पण किया। इसी तरह 2 करोड़ 43 लाख रुपये से निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन खण्डसरा, कृषि विभाग के अन्तर्गत 3 करोड़ 22 लाख रुपये की लागत से निर्मित प्रथम एवं द्वितीय फेस 17 नाला चेक डेम निर्माण-जिनमे ग्राम लोहडंगिया रजकुड़ी, हथमुड़ी, जेवरी, करमतरा, लालपुर, बटार, कुसमी, अतरिया, आंदू, नवकेशा, मौहाभाठा, मारो एवं लावातरा शामिल है। मोहतरा (वि.स.नवागढ़) मे हाईस्कूल भवन निर्माण कार्य लागत राशि 72 लाख रुपये, छ.ग. स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के अन्तर्गत ग्राम राखी-जोबा मे 3600 मी.टन क्षमता के गोदाम काम्प. निर्माण कार्य जिसकी लागत राशि एक करोड़ 65 लाख 89 हजार रुपये शामिल है। बेमेतरा विकासखण्ड के अन्तर्गत 6 गांवों मे सामुदायिक भवन, सीसी रोड, नवीन पंचायत भवन आदि कार्य लागत राशि 48 लाख 34 हजार का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने जिन कार्यांे का भूमिपूजन किया उनमे लोकनिर्माण विभाग के 05 कार्य लागत राशि 59 करोड़ 32 लाख रु है। जिनमें 15 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले परापोड़ी, देउरगांव, मोहतरा मुख्यमार्ग लम्बाई 19 किमी. पुल पुलिया सहित, झिपनिया नाला मे वृहत पुल निर्माण, जिला मुख्यालय बेमेतरा के आस-पास के मार्गाें का उन्नयन एवं निर्माण कार्य, बेमेतरा मे 22 करोड़ 12 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 200 बन्दी क्षमता वाली खुली जेल का निर्माण कार्य, 4 करोड़ 66 लाख रुपये की लागत से बनने वाले शासकीय महाविद्यालय परपोड़ी भवन निर्माण कार्य, परिवहन कार्यालय भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 34 कार्य लागत राशि 25 करोड़ 64 लाख रुपये जिनमें बदनारा से मेड़की, पुटपुरा से बंदेला से बिनाईका, समेसर से मानपुर, मेर रोड से बुड़ेरा, नवागांव से कुआ, मेहना रोड से खपरी, अंधियारखोर से माखनपुर लागत राशि 2 करोड़ 13 लाख 77 हजार रुपये, कारेसरा खम्हरिया रोड से जेवरा, चिखला से सुरजपुरा, मेन रोड टी 07 से भाठासोरी लागत राशि एक करोड़ 98 लाख रुपये, 2 करोड़ 69 लाख रुपये लागत से बनने वाले नवागढ़ से हरमुड़ी सड़क निर्माण कार्य, बिटकुली से करंलिया, झिरिया से भोथीडीह, हथमुड़ी से भुरकी, धम्धा से गंडई रोड से पथर्रीखुर्द, आंदू से घठोली, भोइनाभाठा से पिपरभाठा से कुसमी मार्ग, बिरसिंघी से मंजगांव (उड़तला) मार्ग आदि सड़क निर्माण कार्य संबंधि भूमिपूजन किया।
जिले के नगरीय निकाय बेमेतरा, मारो एवं थानखम्हरिया के 14 कार्य लागत राशि 9 करोड़ 45 लाख रुपये जिनमें पालिका बाजार योजनांतर्गत भद्रकाली शाॅपिंगस काॅम्प्लेक्स निर्माण कार्य लगात राशि एक करोड़ 23 लाख, बेमेतरा शहर के विभिन्न वार्डाें मे सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य लागत राशि एक करोड़ 96 लाख 58 हजार रुपये, पालिका बाजार योजनांतर्गत बस स्टैंड मे ग्रुप चार का शाॅपिंग काॅम्प्लेक्स भूतल एवं प्रथम तल निर्माण कार्य, जिला चिकित्सालय के सामने चिकन मटन मार्केट के पिछे दुर्ग रोड तक नाला निर्माण कार्य लागत राशि 80 लाख, बस स्टैंड के पास पालिका बाजार मे शेड निर्माण कार्य, नगर पंचायत मारो मे देवराहा तालाब सौंदर्यीकरण वार्ड नम्बर 12 एवं सगुनाबंद तालाब सौंदर्यीकरण वार्ड नं.07, नगर पंचायत थानखम्हरिया मे वार्ड नं.04 मे पौनी पसार योजना के तहत दुकान एवं शेड निर्माण कार्य एवं वार्ड क्र.09 गोंडवाना समुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन शामिल हैं।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 05 कार्य लागत 25 करोड 95 लाख रुपये जिनमें नवागढ़ विकासखण्ड मे जलजीवन मिशन अन्तर्गत 26 ग्रामों मे रेट्रोफिटिंग नल जल योजना कार्य, बेरला विकासखण्ड के अन्तर्गत राजीव गांधी सर्वजल योजना, साजा विकासखण्ड मे जलजीवन मिशन के अन्तर्गत 11 ग्रामों मे रेट्रोफिटिंग नल जल योजना कार्य, बेरला विकासखण्ड मे जलजीवन मिशन के अन्तर्गत 03 ग्रामों मे रेट्रोफिटिंग नल जल योजना कार्य, बेमेतरा विकासखण्ड मे जलजीवन मिशन के अन्तर्गत 02 ग्रामों मे रेट्रोफिटिंग नल जल योजना कार्यों का भूमिपूजन किया।
छ.ग. गृह निर्माण मण्डल विभाग के 04 कार्य लागत 02 करोड़ 11 लाख रुपये जिनमें बेरला विकासखण्ड मे नवीन अनुविभागीय कार्यालय (रा.) भवन निर्माण कार्य, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल भवन निर्माण कार्य, लिमाही चैक सर्व समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य एवं नवागढ़ विकासखण्ड मे स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन कार्य शामिल हैं। खनिज विभाग (उर्जा एवं जल विभाजक विकास) के 03 कार्य लागत एक करोड़ 14 लाख का भूमिपूजन कार्य शामिल हैं। छ.ग. मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन लिमिटेड दुर्ग के 02 कार्य लागत राशि 55 लाख रुपये, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 02 कार्य लागत राशि 10 लाख रुपये का भूमिपूजन किया।
जनपद पंचायत बेमेतरा के 11 कार्य लागत 71 लाख रुपये जिसमें सामुदायिक भवन निर्माण, सीसी रोड निर्माण, आंगनबड़ी निर्माण का भूमिपूजन कार्य शामिल है। जनपद पंचायत नवागढ़ के 37 कार्य लागत राशि 2 करोड़ 52 लाख जिसमें आंगनबाड़ी भवन निर्माण, सामुदायिक पशु आश्रय स्थल कार्य, सीसी रोड निर्माण कार्य, पिचिंग कार्य गांव तालाब मे का भूमिपूजन का कार्य शामिल है। जनपत पंचायत साजा के अन्तर्गत 04 कार्य लागत राशि 40 लाख रुपये जिसमे सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन कार्य शामिल है। उद्यानिकी विभाग के अन्तर्गत 02 कार्य लागत राशि एक करोड़ 73 लाख रुपये जिनमे प्लग टाईप नर्सरी सह बीज प्रगुणक प्रक्षेत्र, प्रक्षेत्र से लगे 500 मीटर दूरी के क्षेत्र को उद्यानिकी के कार्य का भूमिपूजन किया।
कृषि उपज मण्डी के अन्तर्गत 07 कार्य लागत 8 करोड 23 लाख रुपये जिनमें मूल मण्डी प्रांगण बेमेतरा, उप मण्डी प्रांगण साजा, उप मण्डी प्रांगण थानखम्हरिया, उप मण्डी प्रांगण बेरला, उप मण्डी प्रांगण दाढ़ी, बीज प्रक्रिया केन्द्र पथर्रा, बीज प्रक्रिया केन्द्र मोहगांव मे क्षमता अनुसार नये गोदाम निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अन्तर्गत 03 कार्य लागत राशि 07 करोड़ 53 लाख रुपये जिनमें साजा विकासखण्ड के अन्तर्गत महाविद्यालय भवन निर्माण कार्य, बालक छात्रावास निर्माण कार्य, बालिका छात्रावास निर्माण कार्य का भूमिपूजन कार्य तथा जलसंसाधन विभाग द्वारा साजा विकासखण्ड मे 01 कार्य लागत राशि 49 लाख रुपये जिसमें सूरही कर्रा व्यपवर्तन नहर मरम्मत कार्य अंतिम छोर चैन 675 से 700 तक का मरम्मत एवं अकलवारा माईनर के चैन 0 से 100 तक मजबूतीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शासकीय कार्यालयों मे कर्मचारियों की उपस्थिति होगी शतप्रतिशत
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री भोसकर विलास संदीपान ने एक आदेश जारी कर पूर्व में घोषित कंटेनमेंट जोन (लाॅकडाउन) की प्रक्रिया पर पुर्नविचार करते हुये छ.ग. राज्य शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप बेमेतरा जिला को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है। कोविड-19 पाॅजिटिव प्रकरणों की संख्या में लगातार वृद्धि होने के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के अनुक्रम में बेमेतरा जिला अंतर्गत सम्पूर्ण क्षेत्र को 25 मई 2021 को कुछ नियम शर्तों के साथ अनलाॅक किया गया था। इसमे आंशिक संशोधन करते हुए आदेश जारी किया गया है कि वर्तमान में बेमेतरा जिले में कोरोना संक्रमण की दर 08 प्रतिशत कम हो जाने पर पूर्व में घोषित कंटेनमेंट जोन (लाॅकडाउन) की प्रक्रिया पर पुर्नविचार करते हुये छ.ग. राज्य शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप बेमेतरा जिला को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर राजस्व जिला बेमेतरा की सीमा के अंतर्गत निम्नानुसार आदेश पारित की जाती हैः-जिसमें दुकानों/संस्थानों की वर्ग एवं कार्यावधि निर्धारित किया गया है, जिसमें सभी प्रकार की स्थायी एवं अस्थायी दुकानें, शाॅपिंग माॅल, डिपार्टमेंटल स्टोर्स, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, दुग्ध वितरण, सेलून, ब्यूटी पार्लर प्रातः 06.00 बजे से शाम 06.00 बजे तक, रेस्टोरेंट/होटल/ढाबा में टेक-अवे एवं होम डिलीवरी (होटल में ठहरे हुए आगंतुक व्यक्तियों के लिए हाॅटल के अन्दर खाने की व्यवस्था की जा सकेगी) नगर पालिका/नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत प्रातः 06.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक एवं रेस्टोरेंट/होटल/ढाबा में टेक-अवे एवं होम डिलीवरी नगर पालिका/नगर पंचायत क्षेत्र से बाहर (ग्रामीण अंचल/राष्ट्रीय राजमार्ग में) प्रातः 06.00 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक निर्धारित किया गया है।
जारी आदेश मे यह भी कहा गया है कि शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों के सभी प्रकार के साप्ताहिक बाजार आगामी आदेश पर्यंत बंद रहेंगे। समाचार पत्रों का वितरण प्रातः 06ः00 बजे से प्रातः 09ः00 बजे तक तथा संध्याकालीन समाचार पत्रों का वितरण सायं 05ः00 बजे से 06ः00 बजे तक किया जा सकेगा। सभी पान/सिगरेट, ठेला तथा चैपाटी, चाट, समोसा, गुपचुप, गन्ना रस, फास्ट-फूड इत्यादि के विक्रय हेतु ठेलों का संचालन प्रातः 06ः00 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक किया जा सकेगा तथा कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करना अनिवार्य होगा। ठेला के संचालन स्थल पर डस्टबीन रखा जाना अनिवार्य होगा। किसी प्रकार के खाद्य सामाग्री स्थल पर न फैलाया जाये और न ही किसी प्रकार की अस्वच्छता हो इसका पूर्ण ध्यान रखा जाना आवश्यक होगा। जिले की समस्त प्रकार के देशी/विदेशी मदिरा दुकानों का संचालन का समय राज्य शासन आबकारी विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरुप होगा तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। सिनेमा/मल्टीप्लेक्स/छबिगृह/सभी जिम, स्विमिंग पूल आगामी आदेश पर्यंत बंद रहेंगे।
सभी दुकानों के सामने दुकानदारों को स्वयं फ्लैक्स छपवाकर दुकानो के खुलने एवं बंद करने के समय सीमा को प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा। सभी पार्क, रिसाॅर्ट तथा समूह उपस्थिति वाले सभी धार्मिक स्थल, सांस्कृतिक एवं पर्यटन स्थल आम जनता हेतु पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगंे। सभी प्रकार के सभा, जुलूस, धरना प्रदर्शन, सामाजिक, धार्मिक एवं राजनैतिक आयोजन इत्यादि पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे, जिले में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत जारी प्रतिबंधात्मक आदेश पूर्ववत प्रभावशील रहेगा। विवाह कार्यक्रम वर अथवा वधू के निवास-गृह में ही आयोजित करने तथा कोविड-19 प्रोटोकाॅल का कड़ाई से पालन की शर्त के अधीन आयोजित में शामिल होने वाले व्यक्तियों की अधिकतम संख्या पूर्ववत 50 रहेगी। इसी प्रकार अंत्येष्टि, दशगात्र, मृत्यु इत्यादि संबंधी कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों की अधिकतम संख्या 20 रहेगी तथा इन प्रयोजन हेतु कार्यक्रम आयोजन की अनुमति संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी से लिया जाना अनिवार्य होगा। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग करना अनिवार्य होगा तथा राज्य शासन द्वारा जारी कोरोना मानक प्रक्रिया का पालन करना अनिवार्य होगा। जिले में सभी स्कूल/काॅलेज/कोचिंग संस्थान विद्यार्थीयों हेतु बंद रहेंगे। छात्रावास में केवल परीक्षा देने वाले विद्यार्थीयों को ही निवास की अनुमति होगी। शासन से अनुमति प्राप्त परीक्षाओं के अतिरिक्त अन्य प्रकार की सभी शैक्षणिक गतिविधि बंद रहेगी। कृषि क्षेत्र में बीज, उर्वरक, कीटनाशक विक्रय हेतु दुकान/गोडाउन तथा कृषि मशीनरी के विक्रय/मरम्मत हेतु दुकानों को प्रातः 06ः00 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक खुलने की अनुमति होगी। उपरोक्त अवधि में कृषि सामग्री के परिवहन हेतु भी अनुमति रहेगी। वाहन मरम्मत/पंक्चर सुधार, स्टेशनरी शाॅप, लाॅन्ड्री सर्विसेस, आटा-चक्की, पैकेजिंग मटेरियल व संबंधित इकाइयों के संचालन हेतु प्रातः 06ः00 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक अनुमति रहेगी। वाहन विक्रय हेतु शो-रूम/रिपेयरिंग वर्कशाप खुल सकेगें तथा काविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन अनिवार्य होगा। सभी दुकानों में ग्राहकों के खड़े होने हेतु स्पष्ट स्थल पेंट आदि के मध्यम से चिन्हांकित किया जाना अनिवार्य होगा तथा धूप आदि से बचाव के उपाय किया जाना आवश्यक होगा।
प्रत्येक दुकान संचालक को अपने संस्थान में कार्यरत सभी व्यक्तियों को कोरोना से बचाव हेतु समयानुसार कोविड-19 संक्रमण की जांच व टीकाकरण कराया जाना अनिवार्य होगा। बेमेतरा जिले के अन्तर्गत सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारी/कर्मचारी की 100 प्रतिशत की उपस्थित सुनिश्चित की गई है। औद्योगिक संस्थानों एवं निर्माण ईकाईयों को अपने कैम्पस के भीतर मजदूरों को रखकर व अन्य आवश्यक व्यवस्था करते हुये उद्योगों के संचालन व निर्माण की अनुमति रहेंगी तथा लाॅकडाउन की शर्तो का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा। इसी तरह शासन के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित श्रम मूलक निर्माण कार्य, मनरेगा के कार्य यथावत कोविड नियमांे का पालन करते हुये जारी रहेंगे। सभी व्यापारियों/कर्मचारियों/ग्राहको को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। समस्त व्यापारिक गतिविधियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। सभी व्यवसायियों को अपने दुकान/संस्थान में विक्रय हेतु मास्क रखना अनिवार्य होगा, ताकि बिना मास्क पहने खरीद्दारी करने के लिए आये ग्राहको को सर्वप्रथम मास्क का विक्रय/वितरण किया जावे एवं तत्पश्चात् अन्य वस्तुओं/सेवाओं का विक्रय किया जावे। प्रत्येक दुकान/संस्थान में स्वयं तथा आंगतुको के उपयोग हेतु सेनेटाइजर रखना अनिवार्य होगा, अगर किसी बाजार या अन्य किसी क्षेत्र में कन्टेंनमेंट जोन घोषित हो जाता है तो उस क्षेत्र के समस्त व्यवसाय बंद हो जायेगे एवं उस क्षेत्र में कन्टेंमेन्ट जाने के समस्त नियमों का पालन करना होगा। यदि किसी व्यवासायी के द्वारा उपरोक्त शर्तो में सेे किसी एक या एक से अधिक शर्तो को उल्लंघन किया जाता है, तो उसकी दुकान/संस्थान को तत्काल प्रभाव से 15 दिवस के लिए सील कर दिया जावेगा। सभी एसडीएम/एसडीओपी/तहसीलदार एवं थाना प्रभारी/मुख्य नगर पालिका अधिकारी/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सतत भ्रमण कर निगरानी रखेगें। उल्लंघन की स्थिति में समुचित वैधानिक कार्यवाही करेगें। प्रत्येक रविवार को सम्पूर्ण जिले मे आगामी आदेश तक लाॅकडान प्रभावशील होगा। इस अवधि मे मात्र मेडिकल ईमरजेंसी को छोड़कर अन्य कोई गतिविधि संचालित नही होगी।
सभी इंसीडेंट कमांडर अनुविभागीय अधिकारी/तहसीलदार एवं थाना प्रभारी अपने प्रभार क्षेत्र के सभी कंटेनमेंट जोन में प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक दिवस रात्रि 08ः00 बजे से अगली सुबह 06ः00 बजे तक रात्रीकालीन कफ्र्यू प्रभावशील होगा। इस अवधि में अतिआवश्यक मेडिकल ईमरजेंसी के अलावा आवागमन प्रतिबंधित होगा। इस आदेश द्वारा लाॅकडाउन का आदेश शिथिल किये जाने से अब बेमेतरा जिले से अन्यत्र जिले/अंतर्राज्यीय यात्रा में जाने वाले यात्रियों को ई-पास/मैनुअल पास की आवश्यकता नहीं होगी। सभी शासकीय व निजी संस्थाओं में बगैर मास्क के प्रवेश प्रतिबंधित होगा तथा कार्यालय/संस्थाओं में हैण्ड सैनेटाईजर व मास्क रखना अनिवार्य होगा। मीडियाकर्मीयों द्वारा यथा संभव वर्क फ्राम होम द्वारा कार्य सम्पादित करेंगे। अत्यावश्यक कार्य होने पर बाहर निकलने पर अपना आई.डी. कार्ड साथ रखेंगे तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग, मास्क संबंधी कोरोना प्रोटोकाॅल का सख्त पालन सुनिश्चित करेंगे। उपरोक्त के अतिरिक्त अन्य किसी बिन्दुओं पर पृथक से आदेश जारी किया जा सकेगा। किसी भी प्रकार की संशय की स्थिति में जिला मजिस्ट्रेट बेमेतरा द्वारा जारी निर्देश अंतिम व सर्व संबंधितों को मान्य होग। यह आदेश अल्प समयावधि में लागू किया जाना आवश्यक है वर्तमान परिवेश में इस आदेश से प्रभावित होने वाले व्यक्तियों को सम्यक समय में तामीली नहीं होने के कारण यह आदेश एकपक्षीय रूप से जारी किया जाता है इस आदेश का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार व कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जावे। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति/प्रतिष्ठानों पर भारतीय दण्ड सहिता 1860 की धारा 188, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51-60 तथा अन्य सुसंगत विधि अनुसार कड़ी कार्यवाही की जावेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा एवं मुंगेली जिले को मुख्यमंत्री ने दी 448.77 करोड़ रूपए की सौगात
साजा में 50 बिस्तर वाले मातृ शिशु अस्पताल खोलने की घोषणा
किसानों, महिलाओं और छात्रों से की वर्चुअल चर्चा
बेमेतरा : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज शनिवार को राजधानी रायपुर स्थित अपने शासकीय निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में मुंगेली और बेमेतरा जिले में 448 करोड़ 77 लाख रूपए की लागत वाले विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया, जिसमें मुंगेली जिले में 276 करोड़ 12 लाख रूपए की लागत के विकास कार्य तथा बेमेतरा जिले में 172 करोड़ 65 लाख रूपए की लागत वाले विकास एवं निर्माण कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर दोनों जिलों के निवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि हम लोगों ने जिस नवा छत्तीसगढ़ को गढ़ने का संकल्प लिया था, वह आज साकार हो रहा है। सुराजी गांव की कल्पना, आकार लेने लगी है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस मौके पर कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चैबे के आग्रह पर साजा में 50 बिस्तर वाले मातृ शिशु चिकित्सालय (एमसीएच) खोलने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि गांव और किसान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता में है। हमारी सरकार किसानों और ग्रामीणों की है। छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ समाज के सभी वर्गों के लोगों तक पहुंच रहा है। किसानों और ग्रामीणों से मैं हर रोज बात कर रहा हूं। उनके चेहरे पर संतोष देख कर मुझे भी बहुत संतोष होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा में कोई छात्र आर्थिक कारणों से पीछे न रह जाए, इसके लिए हमने राज्य में अब तक 171 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले हैं। अंग्रेजी स्कूलों के बच्चों को फर्राटेदार अंग्रेजी में बातचीत करते हुए देख और सुनकर सुखद आश्चर्य होता है, कभी किसी ने कल्पना नहीं की होगी कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चें कितनी बढ़िया अंग्रेजी बोल लेते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि एवं अधोसंरचना को बेहतर बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुराजी गांव योजना से पशुधन की देखभाल की बात हो, आजीविका की गतिविधियां हो, नरवा और बाड़ी विकास हो, गोधन न्याय योजना में गोबर की खरीदी बिक्री हो, जैविक खाद का निर्माण हो, पूरे छत्तीसगढ़ की तरह मुंगेली और बेमेतरा जिले में भी बढ़िया काम हो रहा है। इन योजनाओं से गांवों में बदलाव की शुरूआत हो चुकी है। इस साल हमने किसानों की आय का एक नया जरिया भी खोला है। जिन खेतों में किसानों ने पिछली बार धान की फसल ली थी, यदि इस बार उसमें धान के बदले दूसरी फसल लेते हैं या वृक्षारोपण करते हैं, तो उनको धान पर मिलने वाली आदान सहायता की तुलना में ज्यादा आदान सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कार्यक्रम के दौरान शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों, किसानों, स्व-सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल से बच्चों से चर्चा की।
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चैबे, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य के समग्र विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि किसानो, ग्रामीणों, वनवासियों, महिलाओं की बेहतरी के लिए मुख्यमंत्री ने जिन योजनाओं और कार्यक्रमों को लागू किया है, उनकी जनमानस द्वारा प्रशंसा की जा रही है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों को देश में सर्वाधिक मदद पहुंचाने वाला राज्य छत्तीसगढ़ है। किसानों और ग्रामीणों की ललक और उनके चेहरे की चमक बताती है कि छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं का लाभ उन्हें मिल रहा है। राज्य में खेती-किसानी और खुशहाली का एक नया दौर शुरू हुआ है। कार्यक्रम को संसदीय सचिव श्री गुरू दयाल सिंह बन्जारे, विधायक श्री अशीष छाबड़ा ने भी वर्चुअल रूप से सम्बोधित किया। कलेक्टर बेमेतरा श्री भोसकर विलास संदीपान ने प्रतिवेदन का पठन किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री ने साजा मे 50 बिस्तर मातृशिशु चिकित्सालय की घोषणा की
बेमेतरा : प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज शनिवार को अपने राजधानी रायपुर स्थित शासकीय निवास कार्यालय मे आयोजित वर्चुअल कर्यक्रम के माध्यम से बेमेतरा जिले में 172 करोड़ 65 लाख रूपये की लागत के 172 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। इनमे 145 करोड़ 91 लाख रूपये के लागत से 134 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 26 करोड़ 74 लाख रूपये के 38 कार्यों का लोकार्पण किया गया। यह कार्यक्रम जिला पंचायत बेमेतरा के सभाकक्ष मे आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री ने साजा मे 50 बिस्तर मातृशिशु अस्पताल (एमसीएच) की घोषणा की। श्री बघेल ने बेमेतरा जिले के हितग्राहियों से बात-चीत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने की। विशिष्ट अतिथि के रुप मे प्रदेश के कृषि पशुपालन एवं जलसंसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चैबे, संसदीय सचिव श्री गुरुदयाल सिंह बन्जारे, विधायक बेमेतरा श्री आशीष कुमार छाबड़ा शामिल हुए। कलेक्टर श्री भोसकर विलास संदीपान ने प्रतिवेदन का पठन किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान, सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा जिन कार्यांे का लोकार्पण किया, उनमे लोकनिर्माण विभाग सेतु संभाग दुर्ग के 02 कार्य लागत राशि 10 करोड़ 69 लाख रु., जलसंसाधन विभाग बेमेतरा 03 कार्य लागत राशि 6 करोड़ 72 लाख रु., छ.ग. मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन लिमिटेड दुर्ग 03 कार्य लागत राशि 2 करोड़ 88 लाख रु., उप संचालक कृषि विभाग के 19 कार्य लागत राशि 3 करोड़ 22 लाख रु., छ.ग. स्टेटवेयर हाउसिंग मुख्यालय रायपुर एक कार्य लागत राशि एक करोड़ 65 लाख 89 हजार रुपये, जनपद पंचायत बेमेतरा 06 कार्य लागत राशि 48 लाख 34 हजार रु., जनपद पंचायत साजा 2 कार्य लागत राशि 16 लाख 50 हजार रु., नगरीय निकाय एक कार्य लागत राशि 20 लाख रुपये का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री द्वारा जिन कार्याें का भूमिपूजन किया गया उनमे प्रमुख रुप से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 34 कार्य लागत राशि 25 करोड़ 64 लाख रुपये के निर्माण कार्य, लोक निर्माण विभाग के 05 कार्य लागत राशि 59 करोड़ 32 लाख, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 05 कार्य लागत राशि 25 करोड़ 95 लाख रुपये, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के 4 कार्य लागत राशि 2 करोड़ 11 लाख रु., खनिज विभाग से संबंधित 03 कार्य लागत राशि एक करोड़ 14 लाख, कृषि उपज मण्डी 07 कार्य लागत राशि 08 करोड़ 23 लाख रु., इन्दिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय से संबंधित 03 कार्य इन्दिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय से संबंधित 03 कार्य लागत राशि 07 करोड़ 53 लाख रु., जलसंसाधन विभाग से एक कार्य लागत राशि 49 लाख 86 हजार रुपये, जनपद पंचायत नवागढ़ 37 कार्य लागत राशि 2 करोड़ 52 लाख रु., जनपद पंचायत बेमेतरा 11 कार्य लागत राशि 71 लाख 60 हजार रु., जनपद पंचायत साजा 04 कार्य लागत राशि 40 लाख रुपये का शिलान्यास किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा के अन्तर्गत ग्राम-भवरदा से अमलीडीह से सकरी नदी पर 4 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कराया गया है। इस पुल के बन जाने से अंचल के डेढ़ दर्जन से अधिक गांवों को इसका लाभ मिलेगा।
पुल कि निर्मित हो जाने से अब बारिश के दिनों मे भी लोग आसानी से आवागमन कर सकेंगे। इसी तरह केशला योगी-द्वीप खम्हरिया मार्ग पर हाफ नदी मे 6 करोड़ रुपये की लागत से उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कराया गया है। इसके बन जाने से नांदघाट क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक गांवों को असका लाभ मिलेगा। योगी-द्वीप अंचल का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है और वहां प्रतिवर्ष मार्च महिने मे मेला भी आयोजित होता है। इन दो उच्च स्तरीय पुल का निर्माण लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग दुर्ग द्वारा कराया गया है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कल शनिवार 12 जून को दोपहर 12 बजे से 02 बजे के बीच इस पुल का लोकार्पण करेंगे। इस पुल के बन जाने से अंचल के ग्रामीणों मे खुशी का माहौल है। ग्रामीण अब बारहोंमहिने सुगमता से आवागमन कर सकेंगे। बेमेतरा जिले के दाढ़ी अंचल एवं नांदघाट अंचल के अनेक गांव इन दोनो पुल से जुड़ेंगे। सेतु संभाग कवर्धा के एसडीओ श्री के.के.यादव बताते हैं कि अब इस दोनो पुल के बनने से बारिश के दिनों मे लोगों को असुविधा होती थी अब उससे निजात मिलेगी। आस-पास के लगभग 15 गांव के 22 से 25 हजार से अधिक बसाहट को शिक्षा कृषि व्यापार जैसी बुनियादी आर्थिक सुविधा और सामाजिक सरोकार मुहैया करने मे मददगार साबित हो रहा है। इससे दूरियां भी सिमटी और समय भी बचने लगा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री भोसकर विलास संदीपान के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान ने एक आदेश जारी कर बेमेतरा जिले के विकासखण्ड साजा के ग्राम-भेंडरवानी मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए भेंडरवानी को माइक्रो कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। तहसील साजा के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार साजा चंद्रशेखर चंद्राकर एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व साजा श्रीमती रश्मि ठाकुर हांेगे।


























.jpg)
.jpg)


.jpg)
.jpg)

.jpg)

