- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
हर मतदाता मतदान में बढ़चढ़ कर लें हिस्सा - डीजे श्री ध्रुवहर वोट महत्वपूर्ण होता है - कलेक्टर श्री लंगेहएक वोट भी इतिहास रचता है - एसपी श्री बंसलमतदाता जागरूकता के उल्लेखनीय कार्य करने वाले कर्मचारी को किया गया सम्मानितवोट जैसा कुछ नहीं वोट जरूर डालेंगे हम
कोरिया : जिला पंचायत के आडीटोरियम में आज राष्ट्रीय मतदान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बैकुंठपुर कोरिया के जिला सत्र न्यायाधीश श्री आंनद कुमार ध्रुव ने आव्हान करते हुए कहा कि मतदान करना जिम्मेदारी तो है ही साथ ही इस पर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें साथ ही आम लोगों को मतदान के लिए प्रेरित भी करें।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला प्रशासन और पत्रकारों के बीच होगा मुकाबला
कोरिया : जिला प्रशासन एवं कोरिया के पत्रकारों के बीच गणतंत्र दिवस के अवसर पर सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन, जिला प्रशासन कोरिया द्वारा आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने इस सद्भावना मैच के सम्बंध में बताया कि आपसी सद्भाव को मजबूत करने के साथ खेल प्रेमियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पत्रकार या मीडिया ही आम लोगों की आवाज होते हैं, ऐसे में यह मैच निश्चय ही सार्थक और उपयोगी साबित होगा। जानकारी के मुताबिक 26 जनवरी को दोपहर दो बजे यह मैच एसईसीएल बैकुंठपुर के मैदान में आयोजित की गई।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्वीकृत कार्यों को समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें- श्री भईयालालवित्तीय वर्ष 2023-24 में निरस्त तथा स्वीकृत कार्यों का किया गया अनुमोदन
कोरिया : कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला खनिज संस्थान न्यास श्री विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गयी। बैठक में बैकुण्ठपुर विधानसभा के विधायक एवं शासी परिषद के सदस्य श्री भईयालाल राजवाड़े, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह सांसद प्रतिनिधि श्री प्रदीप गुप्ता व शासी परिषद की सदस्य मौजूद थे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
’’वोट जैसा कुछ नही वोट जरूर डालेंगे हम’’विधानसभा निर्वाचन 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ और अधिकारी- कर्मचारियों को किया जायेगा सम्मानित
कोरिया : 25 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आज जिला पंचायत ऑडिटोरियम में दोपहर 01.00 बजे स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान नवीन मतदाताओं को मुख्य अतिथि के हाथों ईपिक कार्ड एवं बैज वितरण किया जायेगा। इसी कड़ी में विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारी तथा अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा।इस अवसर पर स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं तथा अधिकारी-कर्मचारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान और देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाती, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाती जायेगी।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबैकुंठपुर विधायक श्री भईयालाल राजवाड़े होंगे मुख्य अतिथिकलेक्टर-एसपी ने किया पूर्वाभ्यास का निरीक्षण
कोरिया : गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2024 का आयोजन बैकुंठपुर विधायक श्री भईयालाल राजवाड़े के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा। रामानुज उ.मा.वि के मिनी स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के अंतिम रिहर्सल में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी शामिल हुए। रिहर्सल के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में अपर कलेक्टर श्री नीलम टोप्पो ने ध्वजारोहण किया।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाराजस्व अधिकारी स्वास्थ्य केंद्रों, स्कूल तथा आगनबाड़ी केंद्रों का करें निरंतर निरीक्षण - कलेक्टर श्री लंगेहकलेक्टर ने अवैध धान के परिवहन व बिक्री पर सतत निगरानी करने के दिए निर्देश
कोरिया : कलेक्टर श्री विनय कुमार लगेंह ने समय-सीमा की बैठक में उपस्थित विभागीय अधिकारी से विभिन्न मुद्दो पर विमर्श किया तथा लंबित प्रकरणों की जानकारी प्राप्त कर समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए, साथ ही गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की तैयारी की समीक्षा करते हुए समय पर सभी तैयारी पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को स्वास्थ्य केंद्रों, स्कूल तथा आगनबाड़ी केंद्रों का निरंतर निरीक्षण कर की गई कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकोरिया : छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (सालसा) बिलासपुर द्वारा जारी सहायक ग्रेड-03/कम्प्यूटर आपरेटर/प्रोसेस राईटर के पद हेतु 08 सितम्बर 2023 को विज्ञापन जारी किया गया था जिसका अंतिम तिथि 09 अक्टूबर 2023 तक थी। सहायक ग्रेड-03/कम्प्यूटर आपरेटर/प्रोसेस राईटर के पद हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के अंतर्गत मान्यता प्राप्त मंडल/संस्था अथवा छत्तीसगढ़ शीघ्रलेखन मुद्रलेखन मकें 5000 की डिप्रेषन प्रति घंटा का प्रमाण पत्र संबंधी शैक्षणिक योग्यता को विलोपित कर संशोधित/शुद्धि पत्रक का विज्ञापन जारी करते हुए पात्र अभ्यर्थियों से 22 जनवरी से 27 जनवरी को शाम 5 बजे तक आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है।विज्ञापन की शेष शर्ते पूवर्वत रहेंगी। पूर्व में जो अभ्यर्थी उक्त पद हेतु आवेदन कर चुके है उन्हें पुनः आवेदन प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है। अधिकजानकारी के लिए सालसा की शासकीय वेबसाईट https://cgslsa.gov.in/ का अवलोकन कर सकते है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकोरिया : भारतीय वायु सेना द्वारा अविवाहित युवाओं एवं युवतियों को अग्निवीर पद पर भर्ती के हेतु अधिसूचना जारी कर दी गई है। भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 06 फरवरी 2024 को रात्रि 11ः59 बजे तक खुली रहेगी। इसके लिए ऑनलाइन फार्म एवं विस्तृत जानकारी भारतीय वायुसेना के वेबसाईट https://agnipathvayu.cdac.in पर आवेदन कर सकते है। अग्निवीर भारतीय वायु सेना भर्ती में सम्मिलित होने के लिए आवश्यक अर्हता के तहत आवेदक की जन्मतिथि 02 फरवरी 2004 से 02 जुलाई 2007 तक अर्थात दोनों तिथियों के मध्य होना आवश्यक है।आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था अथवा बोर्ड से गणित, भौतिक एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक एवं अंग्रेजी विषय के 50 प्रतिशत अंकों के साथ अथवा राज्य के मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंजीनियरिंग में 03 वर्ष का डिप्लोमा मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर साइंस, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी आदि विषयों के साथ 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए अथवा आवेदक केन्द्रीय या केन्द्रशासित अथवा राज्य के मान्यता प्राप्त बोर्ड से (10$2) द्विवर्षीय व्यावसायिक पाठ्यक्रम में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण आवेदक पंजीयन कर सकते हैं।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाराम कीर्तन की गूंज और दीया की रोशनी से कोरिया हुआ राममयप्रभु श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जबरदस्त उत्साहअयोध्या से श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारणआस्था का पर्व पर कलेक्टर- एसपी सहित सैकड़ों साक्षी
कोरिया : बैकुंठपुर के प्राचीन मंदिर देवराहा बाबा में सुबह से भक्तों की भीड़ उमड़ पड़े थे। मन्दिर की साफ- सफाई लगातार की जा रही थी। मानो 22 जनवरी दीपावली हो! घर, परिसर को साफ-सफाई के साथ चारो ओर मंगल भवन, अमंगल हारी, द्रबहु सुदसरथ, अजिर बिहारी राम सिया राम, जय जय राम की धुन सुनाई पड़ रही थी।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
24 जनवरी तक ऑनलाइन प्रविष्टियां होगी जमा
कोरिया : जिला प्रशासन द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले की प्राकृतिक सौन्दर्य, जल संरक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए तथा विभिन्न विधाओं में रूचि रखने वालों को मंच प्रदान करने के लिए प्रतियोगिता व दो दिवसीय झुमका जल महोत्सव का आयोजन 01 एवं 02 फरवरी 2024 को किया जा रहा है।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रतिभागियों के हूनर आम लोगो तक पहुॅच सकें। इसी कड़ी में रामायण/रामचरित मानस के थीम पर पेंटिग व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतिभागी की उम्र 14 वर्ष तथा 14 वर्ष से अधिक उम्र वाले भाग ले सकते है। इसी तरह गायन, नृत्य, वादन प्रतियोगिता में 15 वर्ष तक तथा 15 वर्ष से अधिक आयु वाले प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। प्रतिभागी को अपनी 2 मिनट की कला की रिकॉर्डिंग वेब-लिंक पर अपलोड करना होगा।पेंटिंग, चित्रकला को दो एमबी की जेपीजी फाइल को वेबसाइट में अपलोड करना होगा। गायन प्रतिस्पर्धा के लिए गाने का वीडियो बिना बैकग्राउंड व बिना म्यूजिक के जमा करना होगा। वहीं कोरिया टैलेंट हंट में किसी भी उम्र, वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं, इसमें मिमिक्री लाफ्टर, स्टंट, यूनिक आर्ट, मलखम, जादू या अन्य विधा भी शामिल की जाएगी।उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक प्रतिभागी गीत, नृत्य, वादन, चित्रकला, पेंटिंग को वेबसाइट https://korea.gov.in में अपलोड करने के साथ जिला पंचायत कार्यालय, कोरिया के प्रथम तल पर स्थित एन.आर.एल.एम. शाखा में उक्त विधा की हार्डकॉपी 24 जनवरी 2024 सायं पांच बजे तक जमा होगा। विजेताओं की घोषणा 27 जनवरी को होगी।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के पंजीयन/नवीनीकरण तथा विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं से श्रमिकों को लाभान्वित करने हेतु कोरिया जिले के विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत छिंदिया एवं विकासखण्ड खड़गवां के ग्राम पंचायत चिरमी में शिविर/मोबाईल कैम्प का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत छिंदिया में शिविर में श्रमिकों से पंजीयन/नवीनीकरण के 85 आवेदन तथा ग्राम पंचायत चिरमी में 73 आवेदन प्राप्त कर निराकरण किया गया।श्रम पदाधिकारी ने शिविर में बताया कि श्रमिक आवष्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लाभ ले सकते है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति हेतु दिये गये बैंक खाते को आधार सीडिंग हेतु अंतिम तिथि 23 जनवरी
कोरिया : आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि वर्ष 2022-23 ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति का भुगतान भारत सरकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा पीएफएमएस के माध्यम से किया जा रहा है। इस योजना अंतर्गत विद्यार्थियों के बैंक खाता क्रमांक को आधार से सीडिंग एवं एनसीपीअीई मैपिंग एनेबल होने के पश्चात् ही विद्यार्थियों के खाते में छात्रवृत्ति की राशि हस्तानांतरित किया जाता हैं।
कोरिया एवं एम.सी.बी. जिले में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय, शिक्षा महाविद्यालय, डाईट, आई.टी.आई, पॉलिटेक्निक आदि के प्राचार्य/संस्था प्रमुख, छात्रवृŸिा प्रभारी एवं उनमंे अध्ययनरत् अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों, जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन किया गया है, को अंतिम अवसर प्रदाय करते हुए सूचित किया जाता है कि षिक्षा सत्र 2022-23 का 23 जनवरी 2024 तक आप अपने बैंक शाखा में जाकर अनिवार्य रुप से बैंक खाते को आाधार से सीडिंग कराये एवं एन.पी.सी.एल मैपिंग भी इलेवन कराये, ताकि बैंक खाते में छात्रवृत्ति की राशि हस्तानांतरण की कार्यवाही की जा सके।आधार सीडिंग की प्रक्रिया पूर्ण नहीं होने के कारण विद्यार्थी यदि छात्रवृत्ति की राशि से वंचित होते है, तो छात्रवृत्ति से संबंधित विद्यार्थी स्वयं संपूर्ण जवाबदेही होंगे। बैंक खाते से आधार सीडिंग का यह अंतिम अवसर प्रदाय किया गया है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाधन्यवाद प्रधानमंत्री जी, आपने हम जैसे गरीबों का रखा ध्यान-श्रीमती मानकुंवर
कोरिया : मैं बहुत खुश हूं कि आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लगे शिविर पर हमें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस मिला। अब धुंआ से मुक्ति मिलेगी, आंख से आंसू निकलना बंद होगा और परिवार को समय पर भोजन बनाकर भी दे पाऊंगी। मैं तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने हम जैसे गरीब महिलाओं के दर्द को जाना, समझा और समाधान किया। सुबह से जंगलों मंे लकड़ियां बिनने जाती थीं, जंगली-जानवरों का डर अलग होता था। तन और मन को आज इस शिविर से राहत मिला है। मैं मोदी जी का आभार व्यक्त करती हूं कि जिन्होंने बड़े लोगों की तरह हम जैसे गरीब लोगों को भी गैस चूल्हा में भोजन बनाने की सुविधा प्रदान किए हैं।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
24 जनवरी तक ऑनलाइन प्रविष्टियां होगी जमा
कोरिया : विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला प्रशासन द्वारा जिले की प्राकृतिक सौन्दर्य, जल संरक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए पर्यटन व स्थानीय उत्पाद को बढावा देने के साथ विभिन्न विधाओं में रुचि रखने वालों को मंच प्रदान करने के लिए बैकुण्ठपुर जिला मुख्यालय में दो दिवसीय झुमका जल महोत्सव का आयोजन 01 एवं 02 फरवरी 2024 को किया जा रहा है।
जिला कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने इस महोत्सव की तैयारियों को लेकर विगत दिनों विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। इसी कड़ी में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हेतु समिति का गठन भी किया गया है। पेंटिग व चित्रकला प्रतियोगिता की थीम रामायण/रामचरित मानस के किसी भी विषय पर होगी। प्रतिभागी की उम्र दो वर्गो में रखा गया है। 14 वर्ष तथा 14 वर्ष से अधिक उम्र वाले प्रतिभाओं के लिए आयोजन होगा।पेंटिंग, चित्रकला को दो एमबी की जेपीजी फाइल में दिए गए वेबसाइट में अपलोड करना होगा। इसी तरह गायन, नृत्य, वादन प्रतियोगिता में 15 वर्ष तक तथा 15 वर्ष से अधिक आयु वाले प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। प्रतिभागी को अपनी 2 मिनट की कला की रिकॉर्डिंग वेब-लिंक पर अपलोड करना होगा। गायन प्रतिस्पर्धा के लिए गाने का वीडियो बिना बैकग्राउंड व बिना म्यूजिक के जमा करना होगा। वहीं कोरिया टैलेंट हंट में किसी भी उम्र, वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं, इसमें मिमिक्री लॉफटर, स्टंट, यूनिक आर्ट, मलखम, जादू या अन्य विधा भी शामिल की जाएगी। इसी तरह अंचल की पारंपारिक खेल को बढ़ावा देने के लिए गेड़ी दौड़ व तीरंदाजी जैसे खेलों में रूचि रखने वाले प्रतिभाओं को हूनर दिखाने का अवसर भी मिलेगा।उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक प्रतिभागी गीत, नृत्य, वादन, चित्रकला, पेंटिंग को वेबसाइट ीजजचेरूध्धवतमंण्हवअण्पद में अपलोड करने के साथ इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिला पंचायत में कार्यरत श्री मनीष कुमार का मोबाइल नम्बर 8319820424 पर सम्पर्क किया जा सकता है। वहीं जिला पंचायत कार्यालय, कोरिया के प्रथम तल पर स्थित एन.आर.एल.एम. शाखा कक्ष क्रमांक 23 में उक्त विधा की हार्डकॉपी 24 जनवरी 2024 तक सायं पांच बजे तक जमा भी करना होगा। प्रतियोगिता में विजेताओं की घोषणा 27 जनवरी को होगी, उच्चतर अंक पाने वाले प्रतिभाओं को सम्मान राशि व प्रशस्ति पत्र भी प्रदान की जाएगी।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाजिला अधिकारी-कर्मचारी महासंघ ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
कोरिया : कोरिया जिले के राजस्व विभाग के वित्त शाखा में कार्यरत लिपिक श्री जीवन मसीह किण्डों सहायक वर्ग-02 को आजाक थाना, बैकुंठपुर द्वारा 15 जनवरी को कार्यालय से गिरफ्तार करने पर कोरिया अधिकारी-कर्मचारी संघ ने इसे नियम विरुद्ध बताते हुए जिला कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर श्री नीलम टोप्पो को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि बिना कार्यालय प्रमुख को सूचना दिए कार्यालय से ले जाकर प्रकरण में पूछताछ करने के बाद जेल हिरासत में भेजा गया है जो कि नियम/प्रावधानों के विरुद्ध है। ज्ञापन पत्र में जानकारी दी है कि शासकीय विभाग में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा यदि कोई त्रुटि या गलती की जाती है तो उसकी जांच कार्यालयीन प्रावधान है संबंधित कर्मचारी को अचानक आकर पूछताछ के बहाने ले जाकर जेल भेजने का कोई प्रावधान नहीं है।यदि किसी प्रकार की कार्यालयीन त्रुटि हुई है तो उसके विरुद्ध विभागगीय जांच का प्रावधान है। सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि इस तरह की एकतरफा पुलिस कार्यवाही से कर्मचारी भयभीत है तथा शासकीय कार्य सम्पादन करने में कठिनाई महसूस कर रहा है।अधिकारी कर्मचारी संघ ने मांग की है कि भविष्य में यदि किसी कर्मचारी के द्वारा त्रुटि व गलती की जाती है तो विभागीय जांच के पश्चात ही अन्य किसी भी प्रकार की कार्यवाही की जाए साथ ही श्री जीवन मसीह किण्डों के प्रकरण पर विधिवत विभागीय जांच के उपरांत ही कार्यवाही की जाये। पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति होती है तो समस्त अधिकारी- कर्मचारी आंदोलन को बाध्य होंगे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाशिक्षक कभी रिटायर्ड नहीं होते-कलेक्टर श्री लंगेह
कोरिया : जिला प्रशासन की एक संवेदनशील पहल किस तरह व्यक्ति, संस्था व समाज को प्रेरित करती है, यह उदाहरण कोरिया कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह की नवाचार प्रयास ने साबित की है।
समाज व देश में पाठशाला-विद्यार्थी-शिक्षक का महत्वपूर्ण योगदान-
बता दें जिला मुखिया श्री लंगेह ने एक ऐसे प्रयास को मूर्तरूप दे रहे हैं, जो अन्य विभाग के लिए नजीर साबित होंगे। बात कर रहे हैं पाठशाला-विद्यार्थी-शिक्षक ये तीनों ही किसी भी समाज व देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होते हैं। विकास की अवधारणा की बात हो या फिर व्यक्तित्व विकास इन तीनों के बिना अधूरा है। कलेक्टर श्री लंगेह ने इन्हीं उद्देश्यों के लिए प्रतिबद्ध कोरिया जिले में एक नवाचार पहल की है। उन्होंने टीचर ऑफ द मंथ अवॉर्ड यानी हर माह सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को सम्मानित करेगी साथ ही उन्हें पुरस्कृत भी की जाएगी।
क्या है टीचर ऑफ द मन्थ अवार्ड-
जानकारी के मुताबिक जिले के शासकीय विद्यालयों में अध्ययनत छात्रों के लिए षिक्षा को बढ़ावा देने तथा व्यक्तित्व विकास हेतु ‘‘टीचर ऑफ द मन्थ अवार्ड‘‘ शुरू की गई है। इसका उद्देष्य जिले के अकादमिक पैरामीटर को व षिक्षकों के सहयोग से षिक्षा गुणवत्ता, परीक्षा परिणाम का उन्नयन, नियमित उपस्थित, छात्रों का कक्षा में ठहराव, व्यवसायिक षिक्षा को बढ़ाने की है। शिक्षकों को प्रमुख जिम्मेदारी इस तरह दी गई है कि विद्यार्थियों की रूचि तथा शाला में उनकी उपस्थिति लगातार बनी रहे। इस तरह की पहल से भविष्य में जिले की शिक्षा गुणवत्ता और सुधरेगी।बता दें प्रत्येक माह के 20 तारीख तक शिक्षक द्वारा अपने कक्ष के अध्यापन कक्षा, अध्यापक विषय, छात्रों की उपस्थिति का मूल्यांकन प्रपत्र भरा जाएगा, वहीं माह के 22 तारीख तक मूल्यांकन प्रपत्र में ग्रेडेशन अंकित किया जाएगा और 25 तारीख तक अपने संकुल क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी शालाओं के मूल्यांकन प्रपत्र को एकत्रित कर संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के पास जमा करना, माह के 27 तारीख तक संकुल प्राचार्य से प्राप्त मूल्यांकन प्रपत्र को कम्पाईल करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सूची उपलब्ध करना व 28 तारीख तक ‘‘टीचर ऑफ द मन्थ अवार्ड‘‘ प्रतिवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी साथ ही माह के 30 तारीख को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार ‘‘टीचर ऑफ द मन्थ अवार्ड‘‘ से सम्मानित किया जाना है।
सकारात्मक व अपने जिम्मेदारियों के प्रति और ज्यादा सचेत होंगे-
कलेक्टर श्री लंगेह ने इस नवाचार के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कभी भी षिक्षक रिटायर्ड नहीं होते, वे जीवन पर्यंत तक शिक्षक बने होते हैं, बच्चे उनके अनुसरण तभी करते हैं, जब शिक्षक एक आदर्श स्थापित करें, समाज में मूल्य आधारित विचार हो और उनके बताए मार्ग सदैव न्याय और पारदर्शिता के साथ कठिन परिश्रम को बलवती प्रदान करें। श्री लंगेह ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इस पहल से निश्चय ही जिले के शिक्षकों में विद्यार्थियों तथा स्कूलों के प्रति एक सकारात्मक व अपने जिम्मेदारियों के प्रति और ज्यादा सचेत होंगे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
एसईसीएल द्वारा सीएसआर के अन्तर्गत जिले के शासकीय विद्यालयों के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि का हुआ वितरण
कोरिया : एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र द्वारा निगम सामाजिक उत्तरदायित्व के मद से जिले के शासकीय विद्यालयों के कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को रूपये 5000/- प्रति छात्र-छात्रा प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन एसईसीएल बैकुंठपुर स्थित गौतम सदन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम जिले के कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के मुख्य आतिथ्य, श्री जितेन्द्र गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी, कोरिया (बैकुंठपुर) के विशिष्ट आतिथ्य एवं श्री बी०एन० झा, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम कलेक्टर श्री लंगेह ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की जिला प्रशासन की हमेशा यही प्रयास रहता है कि शिक्षा, खेल और अन्य क्षेत्रों के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन देना तथा जिले के विद्यार्थियों की सफलता के लिए हर संभव प्रयास करना है। उन्होंने कहा की एसईसीएल बैकुण्ठपुर क्षेत्र के द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन बढ़ चढ़ कर किया जा रहा है जिससे जिले के विकास में सहयोग मिल रहा है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
क्वालिटी में कोई समझौता नहीं - मंत्री श्री जायसवाल50 बिस्तर वाले मातृ-शिशु अस्पताल कोएक माह में पूर्ण करें - मंत्री श्री जायसवाल
कोरिया : छत्तीसगढ़ के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज नए निर्माणाधीन जिला अस्पताल एवं मातृ-शिशु अस्पताल का निरीक्षण किया। श्री लंगेह ने ठेकेदार से जानकारी प्राप्त की कितने दिनांें में अस्पताल तैयार हो जाएगा? ठेकेदार ने बताया कि एक माह में 50 बिस्तर वाले मातृ-शिशु अस्पताल (एमसीएच) तैयार हो जाएगा, वहीं 200 बिस्तर वाले जिला अस्पतलाल एक साल में तैयार करने की जानकारी दी।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
गंभीर मरीजों को तत्काल मेडिकल कॉलेज ले जाने को दिए निर्देशमंत्री ने एक-एक कक्ष का किया निरीक्षणशीघ्र होगी सर्जन सहित अन्य डॉक्टरों की पदस्थापना-श्री जायसवालजिला अस्पताल में शीघ्र बॉयोमैट्रिक लगाएं-विधायक श्री राजवाड़े
कोरिया : लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बनने के बाद पहली बार बैकुण्ठपुर जिला अस्पताल पहंुचे श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डों में जाकर निरीक्षण किया तथा मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज सुबह करीब 11 बजे बैकुण्ठपुर स्थित जिला अस्पताल में जाकर वार्डों में भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कई मरीजों से बातचीत भी किए, उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान बैकुण्ठपुर विधायक श्री भइया लाल राजवाड़े, कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने छ.ग. पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 6 (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में 23 जनवरी 2024 को ग्राम सभा आयोजित करने का आदेश दिया है। उन्होंने पंचायती राज अधिनियम की धारा के तहत गणपूर्ति के साथ-साथ ग्राम सभा की सदस्यों की शत-प्रतिशत उपस्थिति का दायित्व सरपंच, पंच एवं सचिव का होगा।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि विभाग में चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये थे। उक्त पदों में से औषधालय सेवक, वार्ड बॉय, रसोइया, किचन सर्वेंट तथा मसाजर के पद हेतु चयन प्रावीण्यता के आधार पर किया जाना है। जिसकी पात्र-अपात्र अभ्यार्थियों की सूची जारी कर दिया गया है। जिसका विस्तृत विवरण जिले वेबसाइट https:/www.korea.nic.in से प्राप्त कर सकते है अथवा कार्यालयीन समय में सूचना पटल पर देखी जा सकता है। अपात्र अभ्यर्थी अपना दावा आपत्ति 31 जनवरी 2024 तक कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। इसके पश्चात दावा आपत्ति मान्य नही किया जायेगा।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के द्वारा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अधीनस्थ स्थापनाओं में अनुवादक के 01 वाहन चालक के 01 भृत्य के 30 रिक्त पदों की भर्ती हेतु जारी किए गए रिक्त पदों के लिए प्राप्त आवेदनों के परिप्रेक्ष्य में चयन समिति के द्वारा आवेदन की समीक्षा उपरांत पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर वेबसाईट cgslsa.gov.in पर अपलोड की गई है। अनुवादक एवं वाहन चालक के अपात्र अभ्यर्थी 15 जनवरी से 17 जनवरी 2024 की अवधि में दावा आपत्ति प्राधिकरण के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते।
प्राधिकरण के सदस्य सचिव एवं चयन समिति के अध्यक्ष श्री आनंद प्रकाश वारियाल ने बताया कि विभिन्न रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर अर्हताधारी अभ्यर्थीयों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की वेबसाईट cgslsa.gov.in पर अपलोड सूची का अवलोकन कर सकते है। अपात्र पाये गये अम्यर्थीगण सूची के अंतिम रिमार्क कॉलम में दर्शित किये गये करणों के संबंध मे अपना स्पष्टीकरण/मूल दस्तावेज एवं उसकी सत्यापित छायाप्रतियां या आपत्ति के निराकरण हेतु छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पुराना उच्च न्यायालय भवनए बिलासपुर के समक्ष अनुवादक एवं वाहन चालक के अपात्र अभ्यर्थी 15 जनवरी से 17 जनवरी 2024 तक की अवधि में दावा आपत्ति प्राधिकरण के कार्यालय में प्रस्तुत कर निराकरण करा सकते है।यदि अपात्र अभ्यर्थी उपरोक्त निर्धारित अवधि में उपस्थित नहीं होते हैं तो यह माना जावेगा कि उनके पास रिमार्क कॉलम में दर्शित कारण दस्तावेज प्रमाण पत्र का अभाव है और उस अभ्यर्थी को आगामी परीक्षा हेतु अपात्र मानते हुए परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जावेगी।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैकण्ुठपुर श्री आंनद कुमार धु्रव के मार्गदर्शन में आज स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विरेन्द्र सिंह एवं अधिवक्ता के.बी नामदेव के द्वारा शासकीय कन्या माध्यमिक शाला पटना में विधिक जागरूकता से संबंधित शिविर का आयोजन किया गया।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने प्राकृतिक आपदा में मृतकों के वारिस के लिए 12 लाख रूपये की राशि मंजूर दी है। तहसील बैकुंठपुर के ग्राम गोल्हाघाट के मेहीलाल एक्का की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस प्रथम पत्नी सुमित्रा एवं द्वितीय पत्नी आरती, ग्राम सारा के सूर्यदीप की पानी डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस श्री प्रीतपाल एवं ग्राम बडेसाल्ही के रतुराम की पानी डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस श्री सुमार साय के लिए क्रमशः 4-4 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है। इस राशि की मंजूरी राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 (4) के प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा राहत के अंतर्गत दी गई हैं।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिला खनिज संस्थान न्यास विभाग, कोरिया ने जानकारी दी है कि 15 जनवरी 2024 को जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की बैठक कलेक्ट्रट सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे आयोजित की गई थी। उक्त बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। आगामी बैठक की सूचना पृथक से दी जायेगी।Facebook